नई दिल्ली: ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन को मार्च 2019 में समाप्त वित्त वर्ष में लगभग 60 हजार करोड़ रुपये या 8.5 अरब अमेरिकी डॉलर का घाटा हुआ है. कंपनी ने कहा कि वोडाफोन इंडिया के आइडिया के विलय की वजह से जो नुकसान हुआ और अन्य संपत्तियों पर हुए नुकसान की वजह से उसे यह घाटा उठाना पड़ा है.
कंपनी ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष के दौरान उसे लगभग 60 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. मुख्य रूप से यह नुकसान वोडाफोन इंडिया की वजह से हुआ है. मार्च 2018 में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी को 2.78 अरब यूरो या 3.14 अरब अमेरिकी डॉलर का लाभ हुआ था.
ये भी पढ़ें- एयर इंडिया ने खारिज की अपने दिवालिया होने की खबरें
बयान में कहा गया है कि मार्च 2019 में समाप्त वित्त वर्ष में समूह की आमदनी 34 लाख करोड़ से अधिक है.