ETV Bharat / business

वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और जियो ने चुकाया स्पेक्ट्रम के बकाये की किस्त - Jio

वोडाफोन आइडिया के अलावे एयरटेल ने 1,950 करोड़ और रिलायंस जियो ने 1,053 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. वहीं, टाटा ने एजीआर बकाये के रूप में 2,000 करोड़ रुपए और चुकाए.

वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और जियो ने चुकाया स्पेक्ट्रम के बकाये की किस्त
वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और जियो ने चुकाया स्पेक्ट्रम के बकाये की किस्त
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 5:18 PM IST

नई दिल्ली: संकट में फंसी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने दूरसंचार विभाग को 3,043 करोड़ रुपये के विलंबित स्पेक्ट्रम बकाया का भुगतान किया है. वोडाफोन आइडिया के अलावे एयरटेल ने 1,950 करोड़ और रिलायंस जियो ने 1,053 करोड़ रुपए का भुगतान किया है.

वोडाफोन आइडिया द्वारा स्पेक्ट्रम बकाया का भुगतान इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि कंपनी पर समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) की करीब 53,000 करोड़ रुपये की देनदारी बनती है. कंपनी ने अभी तक दो किस्तों में एजीआर देनदारी का 3,500 करोड़ रुपये चुकाया है. दूरसंचार विभाग सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि कंपनी ने विलंबित स्पेक्ट्रम देनदारी का 3,043 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.

ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना के प्रवेश के बाद सरकार ने पैरासिटामोल, विटामिन समेत 26 दवाओं के निर्यात पर लगाया प्रतिबंध

दूरसंचार कंपनियों द्वारा स्पेक्ट्रम बकाया के भुगतान की अभी यह आखिरी किस्त होगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल स्पेक्ट्रम भुगतान पर दो साल की छूट देने की मंजूरी दी थी. यानी दूरसंचार कंपनियों को दो साल तक स्पेक्ट्रम के पिछले बकाया का भुगतान नहीं करना होगा.

टाटा ने एजीआर बकाये के रूप में 2,000 करोड़ रुपए और चुकाए

टाटा समूह ने सरकार को दूरसंचार क्षेत्र के अपने कारोबार पर समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के बकाये के निपटान के तहत 2,000 करोड़ रुपये का एक अतिरिक्त भुगतान तदर्थ आधार पर किया है. टाटा समूह सरकार को पहले ही 2,197 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुका है. दूरसंचार विभाग के आकलन के अनुसार टाटा समूह पर सांविधिक बकाए के करीब 14,000 करोड़ रुपये बनते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: संकट में फंसी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने दूरसंचार विभाग को 3,043 करोड़ रुपये के विलंबित स्पेक्ट्रम बकाया का भुगतान किया है. वोडाफोन आइडिया के अलावे एयरटेल ने 1,950 करोड़ और रिलायंस जियो ने 1,053 करोड़ रुपए का भुगतान किया है.

वोडाफोन आइडिया द्वारा स्पेक्ट्रम बकाया का भुगतान इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि कंपनी पर समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) की करीब 53,000 करोड़ रुपये की देनदारी बनती है. कंपनी ने अभी तक दो किस्तों में एजीआर देनदारी का 3,500 करोड़ रुपये चुकाया है. दूरसंचार विभाग सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि कंपनी ने विलंबित स्पेक्ट्रम देनदारी का 3,043 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.

ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना के प्रवेश के बाद सरकार ने पैरासिटामोल, विटामिन समेत 26 दवाओं के निर्यात पर लगाया प्रतिबंध

दूरसंचार कंपनियों द्वारा स्पेक्ट्रम बकाया के भुगतान की अभी यह आखिरी किस्त होगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल स्पेक्ट्रम भुगतान पर दो साल की छूट देने की मंजूरी दी थी. यानी दूरसंचार कंपनियों को दो साल तक स्पेक्ट्रम के पिछले बकाया का भुगतान नहीं करना होगा.

टाटा ने एजीआर बकाये के रूप में 2,000 करोड़ रुपए और चुकाए

टाटा समूह ने सरकार को दूरसंचार क्षेत्र के अपने कारोबार पर समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के बकाये के निपटान के तहत 2,000 करोड़ रुपये का एक अतिरिक्त भुगतान तदर्थ आधार पर किया है. टाटा समूह सरकार को पहले ही 2,197 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुका है. दूरसंचार विभाग के आकलन के अनुसार टाटा समूह पर सांविधिक बकाए के करीब 14,000 करोड़ रुपये बनते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.