ETV Bharat / business

वेदांता को केजी बेसिन ब्लॉक में तेल मिला - पेट्रोलियम

वेदांता की ब्लाक में 100 प्रतिशत भागीदारी है. बयान के अनुसार, "तेल खोज के वाणिज्यिक रूप से व्यवहारिक होने तथा आकार के बारे में पता लगाने को लेकर आगे और आकलन की जरूरत है."

वेदांता को केजी बेसिन ब्लॉक में तेल मिला
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 10:37 PM IST

नई दिल्ली: खनन क्षेत्र के दिग्गज अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लि. ने बुधवार को बंगाल की खाड़ी स्थित कृष्णा गोदावरी बेसिन ब्लाक में तेल खोज की घोषणा की है. इससे पहले इस ब्लाक में पहले कुऐं की खुदाई में गैस खोज हुई है.

एक बयान में वेदांता ने कहा, "उसने हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय को ब्लाक के दूसरे कुएं एच 2 में दूसरी खोज में तेल मिलने के बारे में सूचना दी है. यह ब्लाक देश के पूर्वी तट पर केजी-ओएसएन-2009/3 कृष्णा गोदावरी बेसिन में स्थित है."

ये भी पढ़ें-मारुति सुजुकी के लिए ब्रेजा का उत्पादन करेगी टोयोटा

वेदांता की ब्लाक में 100 प्रतिशत भागीदारी है. बयान के अनुसार, "तेल खोज के वाणिज्यिक रूप से व्यवहारिक होने तथा आकार के बारे में पता लगाने को लेकर आगे और आकलन की जरूरत है." इससे पहले, ब्लाक में खोदे गये कुआं ए3-2 में गैस होने का पता चला था.

नई दिल्ली: खनन क्षेत्र के दिग्गज अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लि. ने बुधवार को बंगाल की खाड़ी स्थित कृष्णा गोदावरी बेसिन ब्लाक में तेल खोज की घोषणा की है. इससे पहले इस ब्लाक में पहले कुऐं की खुदाई में गैस खोज हुई है.

एक बयान में वेदांता ने कहा, "उसने हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय को ब्लाक के दूसरे कुएं एच 2 में दूसरी खोज में तेल मिलने के बारे में सूचना दी है. यह ब्लाक देश के पूर्वी तट पर केजी-ओएसएन-2009/3 कृष्णा गोदावरी बेसिन में स्थित है."

ये भी पढ़ें-मारुति सुजुकी के लिए ब्रेजा का उत्पादन करेगी टोयोटा

वेदांता की ब्लाक में 100 प्रतिशत भागीदारी है. बयान के अनुसार, "तेल खोज के वाणिज्यिक रूप से व्यवहारिक होने तथा आकार के बारे में पता लगाने को लेकर आगे और आकलन की जरूरत है." इससे पहले, ब्लाक में खोदे गये कुआं ए3-2 में गैस होने का पता चला था.

Intro:Body:

वेदांता को केजी बेसिन ब्लॉक में तेल मिला

नई दिल्ली: खनन क्षेत्र के दिग्गज अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लि. ने बुधवार को बंगाल की खाड़ी स्थित कृष्णा गोदावरी बेसिन ब्लाक में तेल खोज की घोषणा की है. इससे पहले इस ब्लाक में पहले कुऐं की खुदाई में गैस खोज हुई है. 

एक बयान में वेदांता ने कहा, "उसने हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय को ब्लाक के दूसरे कुएं एच 2 में दूसरी खोज में तेल मिलने के बारे में सूचना दी है. यह ब्लाक देश के पूर्वी तट पर केजी-ओएसएन-2009/3 कृष्णा गोदावरी बेसिन में स्थित है."

ये भी पढ़ें- 

वेदांता की ब्लाक में 100 प्रतिशत भागीदारी है. बयान के अनुसार, "तेल खोज के वाणिज्यिक रूप से व्यवहारिक होने तथा आकार के बारे में पता लगाने को लेकर आगे और आकलन की जरूरत है." इससे पहले, ब्लाक में खोदे गये कुआं ए3-2 में गैस होने का पता चला था.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.