नई दिल्ली: कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी उबर ने सोमवार को बेंगलुरू, मुंबई और दिल्ली में लोगों को जरूरी सेवा मुहैया कराने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की घोषणा की है. दोनों कंपनी ने एक बयान में कहा, "इसका उद्देश्य वृहत आपूर्ति चेन को बनाए रखना और ग्राहकों को उनके घर तक जरूरी सामग्री पहुंचाने के फ्लिपकार्ट ग्राहकों के बढ़ती मांगों को पूरा करने का है."
लाखों लोग इस समय ग्रोसरी, फल, दूध, सब्जी को अपने घरों में पहुंचने को लेकर समस्या महसूस कर रहे हैं. खुदरा दुकानदार और ऑनलाइन डिलिवरी मंच भी इस समय लोगों की कमी और आपूर्ति चेन समस्या से जूझ रही है.
उबर-इंडिया और दक्षिण एशिया के डाइरेक्टर-ऑपरेशन और हेड ऑफ सिटीज प्रभात सिंह ने कहा, "उबर अतिरिक्त पैसे नहीं लेगा."
सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी ड्राइवरों को मास्क, गलब्स, सेनिटाइजर और सुरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन ने बदल दिया पेशा, पंचर वाले बेच रहे सब्जी
फ्लिपकार्ट के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा, "फ्लिपकार्ट हमारे ग्राहकों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है और हम घरों में रह रहे लोगों को जरूरी आपूर्ति को पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे."
(आईएएनएस)