ETV Bharat / business

टाइटन दुनिया की उभरती हुई चौथी लक्जरी कंपनी : रिपोर्ट - टाटा ग्रुप

टाइटन टाटा समूह और सरकारी कंपनी तमिलनाडु औद्योगिकी विकास निगम (टीआईडीसीओ) का संयुक्त उपक्रम है.

कॉन्सेप्ट इमेज।
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 11:46 PM IST

नई दिल्ली : घड़ी और जेवरात बनाने वाली टाइटन कंपनी दुनिया की सबसे तेज विकास दर वाली सुखसाधन की चौथी कंपनी बन गई है, जिसकी मिश्रित सालाना विकास दर 2015-2017 के वित्त वर्षो के दौरान 19.7 फीसदी रही. यह जानकारी डेलॉयट ने बुधवार को जारी अपनी एक रिपोर्ट में कही.

टाइटन टाटा समूह और सरकारी कंपनी तमिलनाडु औद्योगिकी विकास निगम (टीआईडीसीओ) का संयुक्त उपक्रम है.

दुनिया की शीर्ष 100 सुखसाधन की कंपनियों में टाइटन 27वें पायदान पर है. डेलॉयट द्वारा तैयार इस सूची में देश की चार अन्य कंपनियां शीर्ष 100 कंपनियों में शामिल हैं. इनमें कल्याण ज्वेलर्स 35वें पायदान पर, पीसी ज्वलेर्स 40वें पायदान पर, जोयालुकास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 47वें स्थान पर और त्रिभुवनदास भीमजी झावेरी 87वें पायदान पर हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2017 में टाइटन कंपनी लिमिटेड की बिक्री में 23.6 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि 2015 और 2017 के दौरान कंपनी की मिश्रित सालाना वृद्धि दर 19.7 फीसदी रही.
ये भी पढ़ें : आईएलएंडएफएस छोटे लेनदारों के 80 फीसदी भुगतान करे: एनसीएलएटी

नई दिल्ली : घड़ी और जेवरात बनाने वाली टाइटन कंपनी दुनिया की सबसे तेज विकास दर वाली सुखसाधन की चौथी कंपनी बन गई है, जिसकी मिश्रित सालाना विकास दर 2015-2017 के वित्त वर्षो के दौरान 19.7 फीसदी रही. यह जानकारी डेलॉयट ने बुधवार को जारी अपनी एक रिपोर्ट में कही.

टाइटन टाटा समूह और सरकारी कंपनी तमिलनाडु औद्योगिकी विकास निगम (टीआईडीसीओ) का संयुक्त उपक्रम है.

दुनिया की शीर्ष 100 सुखसाधन की कंपनियों में टाइटन 27वें पायदान पर है. डेलॉयट द्वारा तैयार इस सूची में देश की चार अन्य कंपनियां शीर्ष 100 कंपनियों में शामिल हैं. इनमें कल्याण ज्वेलर्स 35वें पायदान पर, पीसी ज्वलेर्स 40वें पायदान पर, जोयालुकास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 47वें स्थान पर और त्रिभुवनदास भीमजी झावेरी 87वें पायदान पर हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2017 में टाइटन कंपनी लिमिटेड की बिक्री में 23.6 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि 2015 और 2017 के दौरान कंपनी की मिश्रित सालाना वृद्धि दर 19.7 फीसदी रही.
ये भी पढ़ें : आईएलएंडएफएस छोटे लेनदारों के 80 फीसदी भुगतान करे: एनसीएलएटी

Intro:Body:

नई दिल्ली : घड़ी और जेवरात बनाने वाली टाइटन कंपनी दुनिया की सबसे तेज विकास दर वाली सुखसाधन की चौथी कंपनी बन गई है, जिसकी मिश्रित सालाना विकास दर 2015-2017 के वित्त वर्षो के दौरान 19.7 फीसदी रही. यह जानकारी डेलॉयट ने बुधवार को जारी अपनी एक रिपोर्ट में कही.

टाइटन टाटा समूह और सरकारी कंपनी तमिलनाडु औद्योगिकी विकास निगम (टीआईडीसीओ) का संयुक्त उपक्रम है.

दुनिया की शीर्ष 100 सुखसाधन की कंपनियों में टाइटन 27वें पायदान पर है. डेलॉयट द्वारा तैयार इस सूची में देश की चार अन्य कंपनियां शीर्ष 100 कंपनियों में शामिल हैं. इनमें कल्याण ज्वेलर्स 35वें पायदान पर, पीसी ज्वलेर्स 40वें पायदान पर, जोयालुकास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 47वें स्थान पर और त्रिभुवनदास भीमजी झावेरी 87वें पायदान पर हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2017 में टाइटन कंपनी लिमिटेड की बिक्री में 23.6 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि 2015 और 2017 के दौरान कंपनी की मिश्रित सालाना वृद्धि दर 19.7 फीसदी रही.

ये भी पढ़ें :


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.