नई दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टेक महिंद्रा और हिंदुजा समूह की कंपनी साइक्योरएक्स ने संयुक्त रूप से साइबर सुरक्षा समाधान पेश करने के लिये वैश्विक साझेदारी की बुधवार को घोषणा की.
दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बशन में कहा कि इस साझेदारी के तहत, टेक महिंद्रा परामर्श, योजना, डिजाइनिंग, एकीकरण, ऑर्केस्ट्रेशन और सेवाओं के स्वचालन जैसी सेवाएं देगी. साइक्योरएक्स साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी क्षमताओं को शामिल करेगी.
ये भी पढ़ें- येस बैंक ने अनिल अंबानी समूह के हेड क्वार्टर पर किया कब्जा, कर्ज नहीं चुकाने पर लिया एक्शन
टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीपी गुरनानी ने एक बयान में कहा, "हम साइबर सुरक्षा को न केवल एक आवश्यक सेवा के रूप में देखते हैं, बल्कि हमारे ग्राहकों के लिये यह व्यवसाय में बढ़त दिलाने वाला कारक भी है. हिंदुजा समूह की साइक्योरएक्स के साथ साझेदारी हमारे मुख्य व्यवसाय के अनुकूल है और यह वैश्विक स्तर पर हमारे ग्राहकों के लिये पसंदीदा साइबर साझेदार के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करेगी."
हिंदुजा समूह के सह-अध्यक्ष जीपी हिंदुजा ने कहा कि व्यवसायों के लिये तेजी से डिजिटल प्रौद्योगिकी को अपनाने से सभी डिजिटल परिसंपत्तियों की रक्षा के लिये साइबर सुरक्षा महत्वपूर्ण हो गयी है.
उन्होंने कहा, "इस रणनीतिक साझेदारी को देखकर मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि यह हमारे संस्थापक के मुख्य सिद्धांतों में से एक है." पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, भारत के प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार (सतर्कता व सुरक्षा) एवं साइक्योरएक्स के कार्यकारी अध्यक्ष एमके नारायणन ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण गठजोड़ है.
(पीटीआई-भाषा)