नई दिल्ली : टाटा पावर को छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (Battery energy storage system) के साथ 100 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करने का अनुबंध (Tata Power bags contract) मिला है. कंपनी को यह अनुबंध सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) से मिला है.
यह परियोजना शाम के अधिकतम मांग वाले समय के दौरान स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग कैसे किया जा सकता है, उसे दर्शाएगी. इसके लिए बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा.
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह अनुबंध टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड को दिया किया गया है. इस परियोजना में 40 मेगावाट /120 मेगावाट घंटे का बीईएसएस होगा. यह देश के सबसे बड़े ग्रिड से जुड़ी बीईएसएस परियोजनाओं में से एक है.
यह भी पढ़ें- प्रतिस्पर्धा आयोग ने टाटा के एयर इंडिया, दो सहयोगी कंपनियों के अधिग्रहण को मंजूरी दी