नई दिल्ली: डिजिटल बुनियादी ढांचा प्रदान करने वाली कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस का घाटा 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में बढ़कर 198.8 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 120.9 करोड़ रुपये था. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
टाटा कम्युनिकेशंस ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन से एकीकृत आय 4,243.5 करोड़ रुपये रही. यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है. पूरे वित्त वर्ष (2018-19) के लिए उसका घाटा कम होकर 82.37 करोड़ रुपये रहा.
ये भी पढ़ें: एलएंडटी ने माइंडट्री के 368 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
इसकी तुलना में 2017-18 में यह 328.6 करोड़ रुपये था. इस दौरान परिचालन से आय 1.5 प्रतिशत गिरकर 16,524.95 करोड़ रुपये रह गई.
बयान में कहा, "एकीकृत आय 16,525 करोड़ रुपये दर्ज की गई है. वॉयस कारोबार में 27.1 प्रतिशत की गिरावट की वजह से आय में सालाना आधार पर 1.5 प्रतिशत की गिरावट रही. डाटा कारोबार में मजबूत प्रदर्शन ने इस गिरावट को थामने का प्रयास किया."