नई दिल्ली : निजी क्षेत्र के ऋणदाता तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) ने प्रारंभिक शेयर बिक्री के जरिये धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक (capital market regulator) सेबी (Securities and Exchange Board of India-SEBI) के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं.
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (Draft Red Herring Prospectus-DRHP) के अनुसार, प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (Initial Public Offering-IPO) में 1,58,27,495 नए इक्विटी शेयरों को जारी किए जाएंगे और इसमें शेयरधारकों द्वारा 12,505 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव भी शामिल है.
पढ़ें : मैपमायइंडिया ने SEBI के पास आईपीओ के लिए किया आवेदन
बिक्री पेशकश में डी प्रेम पलानीवेल और प्रिया राजन द्वारा 5,000-5,000 इक्विटी शेयरों (Equity Shares) तक की बिक्री, प्रभाकर महादेव बोबडे द्वारा 1,000 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री, नरसिम्हन कृष्णमूर्ति द्वारा 505 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री और एम मल्लिगा रानी एवं सुब्रमण्यम वेंकटेश्वरन अय्यर द्वारा 500-500 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री शामिल है.
तूतीकोरिन के इस बैंक की IPO से मिलने वाली आय का इस्तेमाल अपनी भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए करने की योजना है. तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लगभग 100 वर्षों के इतिहास के साथ देश में निजी क्षेत्र के सबसे पुराने बैंकों में से एक है.
(पीटीआई-भाषा)