बैंकाक: इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अपनी ए सीरीज के प्रमुख फोन का नया संस्करण ए-80 बाजार में उतारा है. कंपनी को उम्मीद है कि इससे उसे भारतीय बाजार में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने में मदद मिलेगी.
सैमसंग की योजना शाओमी, हुआवेई, वन प्लस को ऐसे नए उत्पादों के माध्यम से टक्कर देने की है. इसमें नये नये फीचर वाले नोट एवं सीरीज के फोन में भी शामिल करेगी.
ये भी पढ़ें- ओयो ने भारत में सृजित किया एक लाख रोजगार