ETV Bharat / business

भारत में 20 अगस्त को गैलेक्सी नोट10 लॉन्च करेगा सैमसंग

गैलेक्सी नोट10 प्लस में 6.8 इंच स्क्रीन होगी जबकि नोट10 में 6.3 इंच स्क्रीन दी गई है. गैलेक्सी नोट10 जहां 8/256 जीबी वैरिएंट में आएगा वहीं नोट10 प्लस 12जीबी/512जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा.

भारत में 20 अगस्त को गैलेक्सी नोट10 लॉन्च करेगा सैमसंग
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 7:16 PM IST

न्यूयार्क: अमेरिका में बुधवार को अपने दो गैलेक्सी नोट स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के लिए तैयार सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने कहा है कि वह भारत में 20 अगस्त को नोट परिवार के नए सदस्य को लॉन्च करेगा.
सूत्रों ने बताया कि भारत में इन हैंडसेट्स की बिक्री 22 या फिर 23 अगस्त को शुरू होगी.

गैलेक्सी नोट10 प्लस में 6.8 इंच स्क्रीन होगी जबकि नोट10 में 6.3 इंच स्क्रीन दी गई है. गैलेक्सी नोट10 जहां 8/256 जीबी वैरिएंट में आएगा वहीं नोट10 प्लस 12जीबी/512जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा.
गैलेक्सी नोट10प्लस 5जी सुविधा से लैस होगा.

ये भी पढ़ें - अनुच्छेद 370 पर राजनीतिक हलचल के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 270 से अधिक अंक उछला

नोट10 प्लस में 4300एमएएच की बैटरी होगा जबकि इसमें सुपरफास्ट तकनीक का इस्तेमाल होगा. नोट10 में 3500एमएएच की बैटरी दी गई है.

हैंडसेट के फीचर:

  • जाइनोस 9825 चिपसेट
  • क्लॉलकॉम स्नैलड्रैगर 855/855प्लस
  • 6.3 इंच स्क्रीन
  • 8/256 जीबी रैम/इंटर्नल स्टोरेज
  • 3500एमएएच की बैटरी

न्यूयार्क: अमेरिका में बुधवार को अपने दो गैलेक्सी नोट स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के लिए तैयार सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने कहा है कि वह भारत में 20 अगस्त को नोट परिवार के नए सदस्य को लॉन्च करेगा.
सूत्रों ने बताया कि भारत में इन हैंडसेट्स की बिक्री 22 या फिर 23 अगस्त को शुरू होगी.

गैलेक्सी नोट10 प्लस में 6.8 इंच स्क्रीन होगी जबकि नोट10 में 6.3 इंच स्क्रीन दी गई है. गैलेक्सी नोट10 जहां 8/256 जीबी वैरिएंट में आएगा वहीं नोट10 प्लस 12जीबी/512जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा.
गैलेक्सी नोट10प्लस 5जी सुविधा से लैस होगा.

ये भी पढ़ें - अनुच्छेद 370 पर राजनीतिक हलचल के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 270 से अधिक अंक उछला

नोट10 प्लस में 4300एमएएच की बैटरी होगा जबकि इसमें सुपरफास्ट तकनीक का इस्तेमाल होगा. नोट10 में 3500एमएएच की बैटरी दी गई है.

हैंडसेट के फीचर:

  • जाइनोस 9825 चिपसेट
  • क्लॉलकॉम स्नैलड्रैगर 855/855प्लस
  • 6.3 इंच स्क्रीन
  • 8/256 जीबी रैम/इंटर्नल स्टोरेज
  • 3500एमएएच की बैटरी
Intro:Body:

News


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.