ETV Bharat / business

भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी ए80, जानें खूबियां

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 3:48 PM IST

Updated : Jul 19, 2019, 4:03 PM IST

गैलेक्सी ए80 में 48 मेगापिक्सल वाला दुनिया का पहला रोटेटिंग ट्रिपल कैमरा है. यह बेहतरीन तस्वीरें प्रदान करता है और इसमें दोनों ही फ्रंट और रिअर कैमरों से वीडियो शूट किया जा सकता है.

भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी ए80, कीमत 47,990 रुपये

गुरुग्राम: सैमसंग इंडिया ने गुरुवार को अपनी गैलेक्सी ए सीरीज को रिफ्रेश करते हुए दुनिया के पहले रोटेटिंग ट्रिपल कैमरे वाले गैलेक्सी ए80 को 47,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया.

सैमसंग इंडिया मोबाइल बिजनेस के निदेशक आदित्य बब्बर ने एक बयान में कहा, "गैलेक्सी ए80 में 48 मेगापिक्सल वाला दुनिया का पहला रोटेटिंग ट्रिपल कैमरा है. यह बेहतरीन तस्वीरें प्रदान करता है और इसमें दोनों ही फ्रंट और रिअर कैमरों से वीडियो शूट किया जा सकता है."

ये भी पढ़ें- ई-बे ने पेटीएम मॉल में 5.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

एक अगस्त से गैलेक्सी ए80 रिटेल स्टोर, ई-दुकानों, सैमसंग ऑपेरा हाउस और सभी प्रमुख ऑनलाइन चैनलों पर उपलब्ध रहेगा.

ये हैं फोन की खूबियां

  • गैलेक्सी ए80 में 3,700 एमएएच बैटरी है और सैमसंग पे के साथ इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी ओक्टा-कोर चिपसेट है.
  • गैलेक्सी ए80 का सेल्फी मोड कैमरा एप इसे तीन कैमरा पॉप-अप और रोटेट बनाता है.
  • कैमरे से सुपर स्टेडी मोड में अल्ट्रा वाइड वीडियो शूट किया जा सकता है.
  • इसमें मौजूद 3डी डेप्थ कैमरा वीडियो में 'लाइव फोकस' प्रदान करता है.
  • डिवाइस में कंपनी ने नया 6.7 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड 'इनफिनिटी डिस्प्ले' दिया है.
  • इसके अलावा इसमें 8जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी है.
  • यह एंड्राइड पाई ओएस के साथ सैमसंग के अपने यूआई इंटरफेस पर चलता है.
  • बैटरी 25 डब्ल्यू सुपर-फास्ट चार्जर टेक्नॉलॉजी के साथ और यूएसबी टाइप-सी के साथ गैलेक्सी ए80 में है.
  • यह घोस्ट व्हाइट, फैंटम ब्लैक और एंजिल गोल्ड कलर में मिलेगा.

गुरुग्राम: सैमसंग इंडिया ने गुरुवार को अपनी गैलेक्सी ए सीरीज को रिफ्रेश करते हुए दुनिया के पहले रोटेटिंग ट्रिपल कैमरे वाले गैलेक्सी ए80 को 47,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया.

सैमसंग इंडिया मोबाइल बिजनेस के निदेशक आदित्य बब्बर ने एक बयान में कहा, "गैलेक्सी ए80 में 48 मेगापिक्सल वाला दुनिया का पहला रोटेटिंग ट्रिपल कैमरा है. यह बेहतरीन तस्वीरें प्रदान करता है और इसमें दोनों ही फ्रंट और रिअर कैमरों से वीडियो शूट किया जा सकता है."

ये भी पढ़ें- ई-बे ने पेटीएम मॉल में 5.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

एक अगस्त से गैलेक्सी ए80 रिटेल स्टोर, ई-दुकानों, सैमसंग ऑपेरा हाउस और सभी प्रमुख ऑनलाइन चैनलों पर उपलब्ध रहेगा.

ये हैं फोन की खूबियां

  • गैलेक्सी ए80 में 3,700 एमएएच बैटरी है और सैमसंग पे के साथ इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी ओक्टा-कोर चिपसेट है.
  • गैलेक्सी ए80 का सेल्फी मोड कैमरा एप इसे तीन कैमरा पॉप-अप और रोटेट बनाता है.
  • कैमरे से सुपर स्टेडी मोड में अल्ट्रा वाइड वीडियो शूट किया जा सकता है.
  • इसमें मौजूद 3डी डेप्थ कैमरा वीडियो में 'लाइव फोकस' प्रदान करता है.
  • डिवाइस में कंपनी ने नया 6.7 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड 'इनफिनिटी डिस्प्ले' दिया है.
  • इसके अलावा इसमें 8जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी है.
  • यह एंड्राइड पाई ओएस के साथ सैमसंग के अपने यूआई इंटरफेस पर चलता है.
  • बैटरी 25 डब्ल्यू सुपर-फास्ट चार्जर टेक्नॉलॉजी के साथ और यूएसबी टाइप-सी के साथ गैलेक्सी ए80 में है.
  • यह घोस्ट व्हाइट, फैंटम ब्लैक और एंजिल गोल्ड कलर में मिलेगा.
Intro:Body:

News


Conclusion:
Last Updated : Jul 19, 2019, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.