ETV Bharat / business

सेल ने उतारा स्मार्ट स्टेनलेस स्टील गार्बेजबिन, भरने पर भेजेगा संकेत - स्मार्ट स्टेनलेस स्टील गार्बेजबिन

सेल के इस कूड़ेदान से बने स्मार्ट गार्बेज स्टेशन की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस से होने जा रही है, जिसका विकास दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा किया जा रहा है.

सेल ने उतारा स्मार्ट स्टेनलेस स्टील गार्बेजबिन, भरने पर भेजेगा संकेत
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 11:53 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 8:24 PM IST

नई दिल्ली: देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में अनूठी पहल की है. इस पहल के तहत सेल ने स्टेनलेस स्टील से बने कूड़ादान उतारे हैं.

भरने पर ये कूड़ेदान खुद-ब-खुद कूड़ा उठाने वाली गाड़ी को संकेत भेज देगा. सेल के इस कूड़ेदान से बने स्मार्ट गार्बेज स्टेशन की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस से होने जा रही है, जिसका विकास दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-स्कोडा ने 15.49 लाख रुपये में ऑक्टेविया का कॉरपोरेट संस्करण उतारा

इस 'स्मार्ट गार्बेज़ स्टेशन' में सेल के सेलम स्टेनलेस स्टील से बने पर्यावरण अनुकूल कूड़ेदान रखे जायेंगे जिन्हें जमीन के अंदर रखा जायेगा, जो शहरों को कूड़े-कचरे के बेलगाम जमाव से न केवल छुटकारा दिलाएंगे बल्कि दुर्गंध और बीमारियों से भी लोगों का बचाव करेंगे.

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि सेल के स्टेनलेस स्टील गार्बेजबिन से बने स्मार्ट गार्बेज स्टेशन शहरों को न केवल 'स्मार्ट लुक' देंगे बल्कि दुनिया भर में स्वच्छ भारत की छवि उभारने में भी मददगार होंगे.

उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) द्वारा उत्तरी दिल्ली के कमलानगर में विकसित किए जा रहे इसी तरह के एक और स्मार्ट गार्बेज स्टेशन के लिए भी सेल स्टेनलेस स्टील से बने कूड़ेदान की आपूर्ति करेगी. इन कूड़ेदानों को जमीन में रखने के लिए आरसीसी पिट बनाया जाएगा, जिसमें पर्यावरण अनुकूल पुन: चक्रीय योग्य और नॉन-रिसाइक्लेबल दो तरह के सेल के स्टेनलेस स्टील कूड़ेदान स्थापित किए जाएंगे.

(भाषा)

नई दिल्ली: देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में अनूठी पहल की है. इस पहल के तहत सेल ने स्टेनलेस स्टील से बने कूड़ादान उतारे हैं.

भरने पर ये कूड़ेदान खुद-ब-खुद कूड़ा उठाने वाली गाड़ी को संकेत भेज देगा. सेल के इस कूड़ेदान से बने स्मार्ट गार्बेज स्टेशन की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस से होने जा रही है, जिसका विकास दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-स्कोडा ने 15.49 लाख रुपये में ऑक्टेविया का कॉरपोरेट संस्करण उतारा

इस 'स्मार्ट गार्बेज़ स्टेशन' में सेल के सेलम स्टेनलेस स्टील से बने पर्यावरण अनुकूल कूड़ेदान रखे जायेंगे जिन्हें जमीन के अंदर रखा जायेगा, जो शहरों को कूड़े-कचरे के बेलगाम जमाव से न केवल छुटकारा दिलाएंगे बल्कि दुर्गंध और बीमारियों से भी लोगों का बचाव करेंगे.

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि सेल के स्टेनलेस स्टील गार्बेजबिन से बने स्मार्ट गार्बेज स्टेशन शहरों को न केवल 'स्मार्ट लुक' देंगे बल्कि दुनिया भर में स्वच्छ भारत की छवि उभारने में भी मददगार होंगे.

उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) द्वारा उत्तरी दिल्ली के कमलानगर में विकसित किए जा रहे इसी तरह के एक और स्मार्ट गार्बेज स्टेशन के लिए भी सेल स्टेनलेस स्टील से बने कूड़ेदान की आपूर्ति करेगी. इन कूड़ेदानों को जमीन में रखने के लिए आरसीसी पिट बनाया जाएगा, जिसमें पर्यावरण अनुकूल पुन: चक्रीय योग्य और नॉन-रिसाइक्लेबल दो तरह के सेल के स्टेनलेस स्टील कूड़ेदान स्थापित किए जाएंगे.

(भाषा)

Intro:Body:

सेल ने उतारा स्मार्ट स्टेनलेस स्टील गार्बेजबिन, भरने पर भेजेगा संकेत

नई दिल्ली: देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में अनूठी पहल की है. इस पहल के तहत सेल ने स्टेनलेस स्टील से बने कूड़ादान उतारे हैं. 

भरने पर ये कूड़ेदान खुद-ब-खुद कूड़ा उठाने वाली गाड़ी को संकेत भेज देगा. सेल के इस कूड़ेदान से बने स्मार्ट गार्बेज स्टेशन की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस से होने जा रही है, जिसका विकास दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- 

इस 'स्मार्ट गार्बेज़ स्टेशन' में सेल के सेलम स्टेनलेस स्टील से बने पर्यावरण अनुकूल कूड़ेदान रखे जायेंगे जिन्हें जमीन के अंदर रखा जायेगा, जो शहरों को कूड़े-कचरे के बेलगाम जमाव से न केवल छुटकारा दिलाएंगे बल्कि दुर्गंध और बीमारियों से भी लोगों का बचाव करेंगे. 

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि सेल के स्टेनलेस स्टील गार्बेजबिन से बने स्मार्ट गार्बेज स्टेशन शहरों को न केवल 'स्मार्ट लुक' देंगे बल्कि दुनिया भर में स्वच्छ भारत की छवि उभारने में भी मददगार होंगे. 

उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) द्वारा उत्तरी दिल्ली के कमलानगर में विकसित किए जा रहे इसी तरह के एक और स्मार्ट गार्बेज स्टेशन के लिए भी सेल स्टेनलेस स्टील से बने कूड़ेदान की आपूर्ति करेगी. इन कूड़ेदानों को जमीन में रखने के लिए आरसीसी पिट बनाया जाएगा, जिसमें पर्यावरण अनुकूल पुन: चक्रीय योग्य और नॉन-रिसाइक्लेबल दो तरह के सेल के स्टेनलेस स्टील कूड़ेदान स्थापित किए जाएंगे.

 (भाषा) 


Conclusion:
Last Updated : Mar 19, 2019, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.