नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने खेल प्रबंधन संयुक्त उद्यम आईएमजी रिलायंस लिमिटेड (आईएमजी-आर) में आईएमजी वर्ल्डवाइड एलएलसी की हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, "कंपनी ने 28 दिसंबर, 2020 को आईएमजीआर के इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. जिसके बाद, आईएमजी-आर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है."
पिछले हफ्ते, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने घोषणा की कि वह आईएमजी वर्ल्डवाइड एलएलसी को अपने खेल प्रबंधन संयुक्त उद्यम (जेवी) से 52.08 करोड़ रुपये में खरीदेगा.
बाजार मूल्य के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि वह आईएमजी रिलायंस लिमिटेड (आईएमजी-आर) में आईएमजी वर्ल्डवाइड की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी, जिसमें 52.08 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें : 2021 में सुधारों की अगुवाई करेंगी श्रम संहिताएं, रोजगार सृजन की होगी चुनौती
आरआईएल ने भारत में खेल और मनोरंजन के विकास, बाजार और प्रबंधन के लिए 2010 में आईएमजी वर्ल्डवाइड, एक अंतर्राष्ट्रीय खेल विपणन और प्रबंधन कंपनी के साथ एक समान संयुक्त उद्यम का गठन किया था.
आईएमजी खेल, फैशन, इवेंट्स और मीडिया में एक वैश्विक लीडर है, जो 30 से अधिक देशों में काम कर रहा है, और एंडेवर नेटवर्क का एक हिस्सा है.
आईएमजी-आर भारत में खेल, फैशन और मनोरंजन की घटनाओं के निर्माण, प्रबंधन, कार्यान्वयन और व्यावसायीकरण के व्यवसाय में लगा हुआ है. आईएमजी-आर के कारोबार का टर्नओवर 181.70 करोड़ रुपये (25.79 करोड़ रुपये जीएसटी सहित) और वित्त वर्ष 20 में 16.35 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ था.