नई दिल्ली : दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो की मार्च 2019 में समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 64.7 प्रतिशत बढ़कर 840 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 510 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था.
तिमाही के दौरान रिलायंस जियो की परिचालन आय 55.8 प्रतिशत बढ़कर 11,106 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 2017-18 की इसी तिमाही में 7,128 करोड़ रुपये रहा था. पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चार गुना होकर 2,964 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 723 करोड़ रुपये था.
मार्च तिमाही में कंपनी का कर पूर्व मुनाफा 2,585 करोड़ रुपये और पूरे वित्त वर्ष के लिए 8,704 करोड़ रुपये रहा. पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में रिलायंस जियो का परिचालन राजस्व 92.7 प्रतिशत बढ़कर 38,838 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 2017-18 में 20,154 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें : चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 9.8 प्रतिशत के साथ 10,362 करोड़ का लाभ दर्ज किया