नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को मार्च तिमाही में 10,362 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ दर्ज किया है. तेल शोधन और पेट्रोकेमिकल खंड की कमजोरी को इसने अपने मजबूत खुदरा व्यवसाय और दूरसंचार कारोबार के राजस्व से पूरा किया.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि जनवरी-मार्च में शुद्ध लाभ 10,362 करोड़ रुपये या 17.5 रुपये प्रति शेयर रहा, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में 9,438 करोड़ रुपये या 15.9 रुपये प्रति शेयर से 9.8 प्रतिशत अधिक है.
कंपनी का राजस्व 19.4 प्रतिशत बढ़कर 154,110 करोड़ रुपये हो गया.
इसके खुदरा कारोबार से लाभ 77 प्रतिशत बढ़कर 1,923 करोड़ रुपये हो गया और दूरसंचार से 78.3 प्रतिशत बढ़कर 2,665 करोड़ रुपये हो गया.
ये भी पढ़ें : टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में मुकेश अंबानी