ETV Bharat / business

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 15 प्रतिशत घटकर 9,567 करोड़ रुपये रहा - रिलायंस जियो

एनालिस्टों और बाजार के पंडितों के अनुमानों को मात देते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजों में 9,567 करोड़ रू का शुद्ध लाभ दिखाया. हलांकि यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही से 15 फीसदी कम है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 15 प्रतिशत घटकर 9,567 करोड़ रुपये रहा
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 15 प्रतिशत घटकर 9,567 करोड़ रुपये रहा
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 12:16 PM IST

नई दिल्ली: उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 15 प्रतिशत घटकर 9,567 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान कारोबार तेल और रसायन क्षेत्र का प्रदर्शन कमजोर रहने से लाभ प्रभावित हुआ है.

हालांकि दूरसंचार जैसे उपभोक्ता से सीधे जुड़े क्षेत्रों में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. इससे पूर्व पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में उसे 11,262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

कंपनी की ओर से शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी सूचना के अनुसार उसकी एकीकृत आय 2020-21 की दूसरी तिमाही में घटकर 1.2 लाख करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 इसी तिमाही में 1.56 लाख करोड़ रुपये थी.

विभिन्न कारोबार में लगी इस कंपनी के तेल और रसायन कारोबार पर दबाव अभी भी बना हुआ है. हालांकि दूरसंचार जैसे ग्राहकों से सीधे जुड़े क्षेत्रों का प्रदशन 'लॉकडाउन' में ढील दिये जाने के साथ बेहतर रहा.

दूरसंचार क्षेत्र में कंपनी ने इस दौरान शुद्ध रूप से 73 लाख नये ग्राहक जोड़े और प्रति उपभोक्ता आय बढ़कर 145 रुपये पहुंच गयी. इससे कंपनी का दूरसंचार कारोबार मजबूत हुआ है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई जियो समेत डिजिटल सेवाओं का कर पूर्व लाभ 53 प्रतिशत बढ़कर 8,345 करोड़ रुपये रहा.

इसका कारण आय में एक तिहाई से अधिक की वृद्धि होना है. दूसरी तिमाही में 'लॉकडाउन' के बाद बाजार को धीरे-धीरे खोले जाने के साथ खुदरा कारोबार से आय 39,199 करोड़ रुपये के पिछले साल के स्तर पर लगभग स्थिर रही. लेकिन ईबीआईटीडीए (ब्याज, कर, मूल्य ह्रास, एमोर्टाइजेशन पूर्व शुद्ध आय) 14 प्रतिशत घट कर 2,009 करोड़ रुपये रहा.

पेट्रोरसायन कारोबार से आय 23 प्रतिशत घटकर 29,665 करोड़ रुपये रही जबकि कर पूर्व लाभ 33 प्रतिशत घट कर 5,964 करोड़ रुपये रहा. तेल शोधन कारोबार का ईबीआईटीडीए 3,002 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल इसी अवधि का लगभग आधा है . इसका कारण आय में 36 प्रतिशत की गिरावट है. कंपनी की दो रिफाइनरियों की प्रति बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने में कमाई 5.7 डॉलर रही.

ये भी पढ़ें: आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ी

रिलायंस इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही का लाभ पहली तिमाही अप्रैल-जून के 13,248 करोड़ रुपये के मुकाबले भी कम है. पहली तिमाही में कंपनी को पेट्रो खुदरा कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बीपी को बेचने से 7,629 करोड़ रुपये का एक बारगी लाभ हुआ था.

कंपनी ने खुदरा और दूरसंचार कारोबार में सिल्वर लेक और केकेआर जैसे निवेशकों को अल्पांश हिस्सेदारी बेची है. कंपनी ने जियो प्लेटफार्म्स में हिस्सेदारी बेचकर 1.52 लाखकरोड़ रुपये जबकि खुदरा इकाई में 8.48 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 37,710 करोड़ रुपये जुटाये.

कंपनी के ऊपर 30 सितंबर, 2020 की स्थिति के अनुसार 2,79,251 करोड़ रुपये का कर्ज था. इससे पूर्व तिमाही में कर्ज 3,36,294 करोड़ रुपये था.

परिणाम के बारे में रिलायंस इंडसट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, "परिचालन और वित्तीय मामलों में पिछली तिमाही के मुकाबले हमारा प्रदर्शन कुल मिलाकर बेहतर रहा है. पेट्रोरसायन और खुदा कारोबार में सुधार है जबकि डिजिटल सेवा कारोबार में वृद्धि बनी हुई है."

उन्होंने कहा, "ऑयल टू केमिकल (ओ2सी) कारोबार में मांग पहले से सुधरी है और यह ज्यादातर उत्पादों के मामले में लगभग कोविड पूर्व स्तर के पास पहुंच गयी है. लॉकडाउन में ढील के साथ खपत बढ़ने से खुदरा कारोबार में गतिविधियां सामान्य हुई है."

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 15 प्रतिशत घटकर 9,567 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान कारोबार तेल और रसायन क्षेत्र का प्रदर्शन कमजोर रहने से लाभ प्रभावित हुआ है.

हालांकि दूरसंचार जैसे उपभोक्ता से सीधे जुड़े क्षेत्रों में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. इससे पूर्व पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में उसे 11,262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

कंपनी की ओर से शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी सूचना के अनुसार उसकी एकीकृत आय 2020-21 की दूसरी तिमाही में घटकर 1.2 लाख करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 इसी तिमाही में 1.56 लाख करोड़ रुपये थी.

विभिन्न कारोबार में लगी इस कंपनी के तेल और रसायन कारोबार पर दबाव अभी भी बना हुआ है. हालांकि दूरसंचार जैसे ग्राहकों से सीधे जुड़े क्षेत्रों का प्रदशन 'लॉकडाउन' में ढील दिये जाने के साथ बेहतर रहा.

दूरसंचार क्षेत्र में कंपनी ने इस दौरान शुद्ध रूप से 73 लाख नये ग्राहक जोड़े और प्रति उपभोक्ता आय बढ़कर 145 रुपये पहुंच गयी. इससे कंपनी का दूरसंचार कारोबार मजबूत हुआ है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई जियो समेत डिजिटल सेवाओं का कर पूर्व लाभ 53 प्रतिशत बढ़कर 8,345 करोड़ रुपये रहा.

इसका कारण आय में एक तिहाई से अधिक की वृद्धि होना है. दूसरी तिमाही में 'लॉकडाउन' के बाद बाजार को धीरे-धीरे खोले जाने के साथ खुदरा कारोबार से आय 39,199 करोड़ रुपये के पिछले साल के स्तर पर लगभग स्थिर रही. लेकिन ईबीआईटीडीए (ब्याज, कर, मूल्य ह्रास, एमोर्टाइजेशन पूर्व शुद्ध आय) 14 प्रतिशत घट कर 2,009 करोड़ रुपये रहा.

पेट्रोरसायन कारोबार से आय 23 प्रतिशत घटकर 29,665 करोड़ रुपये रही जबकि कर पूर्व लाभ 33 प्रतिशत घट कर 5,964 करोड़ रुपये रहा. तेल शोधन कारोबार का ईबीआईटीडीए 3,002 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल इसी अवधि का लगभग आधा है . इसका कारण आय में 36 प्रतिशत की गिरावट है. कंपनी की दो रिफाइनरियों की प्रति बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने में कमाई 5.7 डॉलर रही.

ये भी पढ़ें: आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ी

रिलायंस इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही का लाभ पहली तिमाही अप्रैल-जून के 13,248 करोड़ रुपये के मुकाबले भी कम है. पहली तिमाही में कंपनी को पेट्रो खुदरा कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बीपी को बेचने से 7,629 करोड़ रुपये का एक बारगी लाभ हुआ था.

कंपनी ने खुदरा और दूरसंचार कारोबार में सिल्वर लेक और केकेआर जैसे निवेशकों को अल्पांश हिस्सेदारी बेची है. कंपनी ने जियो प्लेटफार्म्स में हिस्सेदारी बेचकर 1.52 लाखकरोड़ रुपये जबकि खुदरा इकाई में 8.48 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 37,710 करोड़ रुपये जुटाये.

कंपनी के ऊपर 30 सितंबर, 2020 की स्थिति के अनुसार 2,79,251 करोड़ रुपये का कर्ज था. इससे पूर्व तिमाही में कर्ज 3,36,294 करोड़ रुपये था.

परिणाम के बारे में रिलायंस इंडसट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, "परिचालन और वित्तीय मामलों में पिछली तिमाही के मुकाबले हमारा प्रदर्शन कुल मिलाकर बेहतर रहा है. पेट्रोरसायन और खुदा कारोबार में सुधार है जबकि डिजिटल सेवा कारोबार में वृद्धि बनी हुई है."

उन्होंने कहा, "ऑयल टू केमिकल (ओ2सी) कारोबार में मांग पहले से सुधरी है और यह ज्यादातर उत्पादों के मामले में लगभग कोविड पूर्व स्तर के पास पहुंच गयी है. लॉकडाउन में ढील के साथ खपत बढ़ने से खुदरा कारोबार में गतिविधियां सामान्य हुई है."

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.