नई दिल्ली: खुदरा और दूरसंचार के उपभोक्ता कारोबार में तेजी के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.
अप्रैल-जून में शुद्ध लाभ 10,104 करोड़ रुपये रहा, जबकि समेकित राजस्व बढ़कर 1,72,956 करोड़ रुपये हो गया.
कंपनी ने कहा कि उपभोक्ता कारोबार, जो पिछले साल तक कंपनी के पूर्व-कर लाभ के एक चौथाई के लिए जिम्मेदार था, ने इस पहली तिमाही में ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई(ईबट्डा) में 32 प्रतिशत का योगदान दिया.
खुदरा कारोबार में ईबट्डा ने 2,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया, जबकि टेलीकॉम आर्म जियो ने मुनाफे में 45.6 प्रतिशत की छलांग लगाई.
ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दिये जाने के बाद भी देश को परिशोधन क्षमता बढ़ाने की जरूरत: प्रधान