बीजिंग: अपने नोट 8 सीरीज की लांचिंग से पहले रेडमी ने खुलासा किया है कि 'नोट 8 प्रो' लिक्विड कूलिंग फीचर से लैस होगा.
जीएसएमएरेना की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया कि निर्माताओं के मुताबिक, लिक्विड कूलिंग फीचर फोन को करीब 4-6 डिग्री तक ठंडा रखेगा, जिससे वे प्रदर्शन से समझौता किए बिना लंबे समय तक गेम खेल सकेंगे.
इसके अतिरिक्त, मीडिया टेक द्वारा वेईबो पर किए एक पोस्ट से खुलासा हुआ कि आगामी 'नोट 8 प्रो' नए हेलियो जी90टी चिपसेट से चलेगा.
ये भी पढ़ें: 'रिवर्स गियर' में ऑटो सेक्टर: डाउनफॉल की वजह से मारुति ने 600 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा
चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने हाल में ही एक पोस्टर साझा किया था, जिसमें 'नोट 8 प्रो' की झलक दिखाई गई थी. इसमें इसके पिछले हिस्से में तीन कैमरे वर्टिकली और चौथा कैमरा दाएं लगा दिखाई दे रहा था.
इस तस्वीर से पता चला था कि आगामी नोट 8 सीरीज में पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर होगा और ग्लास सैंडबिच डिजायन होगा.
श्याओमी की उप-ब्रांड रेडमी चीन में 29 अगस्त को 'नोट 8' और 'नोट 8 प्रो' के साथ 'रेडमी टीवी' लांच करने वाली है.