नई दिल्ली: चीनी हैंडसेट निर्माता शाओमी के स्वतंत्र ब्रांड पोको ने मंगलवार को भारत में अपना 6जीबी प्लस 64जीबी कॉन्फिगरेशन वाला एक्स2 स्मार्टफोन 15,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर दिया.
फोन दो अन्य स्टोरेज कॉन्फिगरेशन क्रमश: 16,999 और 19,999 में भी उपलब्ध है. दो साल पहले 2018 में लॉन्च हुए पोको एफ1 के बाद यह कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन है.
ये भी पढ़ें- आरबीआई की चालू वित्त वर्ष में अंतिम मौद्रिक नीति बैठक आज से शुरू
पोको इंडिया के जनरल मैनेजर सी मनमोहन ने पत्रकारों से कहा, "रियर पर चार सेंसर हैं. यदि आपको पोको एफ 1 पसंद आया था, तो मुझे पूरा यकीन है कि आपको यह बेहद पसंद आएगा."
उन्होंने आगे कहा, "पोको एक्स2 में 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 27वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट है."
क्या है खासियत
- रैम - 6 जीबी
- हार्ड डिस्क - 64जीबी
- फिंगरप्रिंट स्कैनर
- ओएस - एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम
- बैटरी - 4,500 एमएएच
(आईएएनएस)