नई दिल्ली: पेटीएम पेमेंट बैंक लि. (पीपीबी) ने उद्यमी सेरी चहल को अपने निदेशक मंडल में निदेशक बनाया है. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
चहल महिलाओं के लिये बनाये गये एक सामुदायिक मंच 'शीरोज' की संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी हैं. पीपीबी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश गुप्ता ने एक बयान में कहा कि सेरी चहल को अपने निदेशक मंडल में शामिल कर हम प्रसन्न हैं. उनके पास ग्राहक सेवा के क्षेत्र में अच्छा अनुभव है. हम उनके ज्ञान तथा विशेषज्ञता से लाभान्वित होंगे.
ये भी पढ़ें- रिलायंस के केजी बेसिन आर-संकुल से 2020-21 तक गैस उत्पादन शुरू होने की उम्मीद
पेटीएम पेमेंट बैंक का गठन अगस्त 2016 में हुआ. कंपनी ने औपचारिक तौर पर 2017 में काम करना शुरू किया. पेटीएम संस्थापक विजय शेखर शर्मा की इसमें 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है. शेष हिस्सेदारी वन 97 कम्युनिकेशंस के पास है.
गुप्ता ने हाल ही में कहा कि पीपीबी के 4.4 करोड़ बचत खाते हैं जिनमें 400 करोड़ रुपये की जमा राशि है. इसके साथ ही 26 करोड़ वॉलेट खाते भी बैंक से जुड़े हैं.