ETV Bharat / business

इस साल 500 पतंजलि परिधान शोरूम खोलेंगे: रामदेव - बाबा रामदेव

कंपनी ने राजस्थान में अपना पहला परिधान शोरूम आज यहां चित्रकूट इलाके में खोला. इस अवसर पर रामदेव ने कहा कि शोरूम में पुरुषों के लिए संस्कार, महिलाओं के लिए आस्था और स्पोर्टस वियर के लिए लिव-फिट के नाम से लगभग 5000 से अधिक वैराइटी के कपड़े मिल रहे हैं.

पतंजलि परिधान का उद्घाटन करते बाबा रामदेव।
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 7:40 PM IST

जयपुर : देश की प्रमुख बहु उत्पाद कंपनी पतंजलि आयुर्वेद इस साल देश भर में 500 से अधिक पतंजलि परिधान शोरूम खोलेगी. इन केंद्रों पर वह बांस से बने कपड़ों के साथ ही खादी के सभी विकल्प भी उपलब्ध करवाएगी. योग गुरू रामदेव ने यहां यह जानकारी दी.

कंपनी ने राजस्थान में अपना पहला परिधान शोरूम आज यहां चित्रकूट इलाके में खोला. इस अवसर पर रामदेव ने कहा कि शोरूम में पुरुषों के लिए संस्कार, महिलाओं के लिए आस्था और स्पोर्टस वियर के लिए लिव-फिट के नाम से लगभग 5000 से अधिक वैराइटी के कपड़े मिल रहे हैं.

उन्होने बताया उनकी टीम जल्द ही इस रेंज को और बढाएगी. उन्होने कहा कि कंपनी देश में 20 परिधान स्टोर पहले ही शुरू कर चुकी है. एक सवाल के जवाब में स्वामी रामदेव ने कहा कि स्वदेशी के साथ ही पतंजलि के परिधानों में क्वालिटी से बिल्कुल भी समझौता नहीं किया जाएगा. इसके लिए 100 से अधिक विशेषज्ञों की टीम क्वालिटी कंट्रोल का काम देख रही है.
ये भी पढ़ें : फॉक्सवैगन देश में कॉरपोरेट व्यापार केंद्र पहल को विस्तार देगी

जयपुर : देश की प्रमुख बहु उत्पाद कंपनी पतंजलि आयुर्वेद इस साल देश भर में 500 से अधिक पतंजलि परिधान शोरूम खोलेगी. इन केंद्रों पर वह बांस से बने कपड़ों के साथ ही खादी के सभी विकल्प भी उपलब्ध करवाएगी. योग गुरू रामदेव ने यहां यह जानकारी दी.

कंपनी ने राजस्थान में अपना पहला परिधान शोरूम आज यहां चित्रकूट इलाके में खोला. इस अवसर पर रामदेव ने कहा कि शोरूम में पुरुषों के लिए संस्कार, महिलाओं के लिए आस्था और स्पोर्टस वियर के लिए लिव-फिट के नाम से लगभग 5000 से अधिक वैराइटी के कपड़े मिल रहे हैं.

उन्होने बताया उनकी टीम जल्द ही इस रेंज को और बढाएगी. उन्होने कहा कि कंपनी देश में 20 परिधान स्टोर पहले ही शुरू कर चुकी है. एक सवाल के जवाब में स्वामी रामदेव ने कहा कि स्वदेशी के साथ ही पतंजलि के परिधानों में क्वालिटी से बिल्कुल भी समझौता नहीं किया जाएगा. इसके लिए 100 से अधिक विशेषज्ञों की टीम क्वालिटी कंट्रोल का काम देख रही है.
ये भी पढ़ें : फॉक्सवैगन देश में कॉरपोरेट व्यापार केंद्र पहल को विस्तार देगी

Intro:Body:

जयपुर : देश की प्रमुख बहु उत्पाद कंपनी पतंजलि आयुर्वेद इस साल देश भर में 500 से अधिक पतंजलि परिधान शोरूम खोलेगी. इन केंद्रों पर वह बांस से बने कपड़ों के साथ ही खादी के सभी विकल्प भी उपलब्ध करवाएगी. योग गुरू रामदेव ने यहां यह जानकारी दी.

कंपनी ने राजस्थान में अपना पहला परिधान शोरूम आज यहां चित्रकूट इलाके में खोला. इस अवसर पर रामदेव ने कहा कि शोरूम में पुरुषों के लिए संस्कार, महिलाओं के लिए आस्था और स्पोर्टस वियर के लिए लिव-फिट के नाम से लगभग 5000 से अधिक वैराइटी के कपड़े मिल रहे हैं.

उन्होने बताया उनकी टीम जल्द ही इस रेंज को और बढाएगी. उन्होने कहा कि कंपनी देश में 20 परिधान स्टोर पहले ही शुरू कर चुकी है. एक सवाल के जवाब में स्वामी रामदेव ने कहा कि स्वदेशी के साथ ही पतंजलि के परिधानों में क्वालिटी से बिल्कुल भी समझौता नहीं किया जाएगा. इसके लिए 100 से अधिक विशेषज्ञों की टीम क्वालिटी कंट्रोल का काम देख रही है.

ये भी पढ़ें :


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.