नई दिल्ली: योगगुरु बाबा राम देव ने आज पतंजलि के नए मिल्क प्रोडक्ट लॉन्च किए. अमूल और मदर डेयरी जैसी दूध कंपनियों के हाल ही में दाम बढ़ाने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव बाजार में इनसे सस्ते डेरी प्रोडक्ट ले आए हैं.
बाबा रामदेव ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर पतंजलि का टोन्ड दूध, दही, लस्सी और छांछ को लॉन्च किया है. इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि उनकी कंपनी के सभी मिल्क प्रोडक्ट्स बाकि कंपनियों बेहतर और सस्ते होंगे.
ये भी पढ़ें- स्टार्टअप कंपनियों के लिए नियमों के अनुपालन का समय कम करने की तैयारी
दूध के पैसे किसानों के खाते में डाल रही है पतंजलि
बाबा रामदेव ने बताया कि पतंजलि ने टोन्ड दूध अमूल और मदर डेरी से चार रुपए सस्ते होंगे. उन्होंने कहा कहा कि पंतजलि 15 हजार किसानों से दूध ले रही है और पैसे सीधे उनके खाते में डाल रही है.
रुची सोया के अधिग्रहण मिलने के बाद 20 हजार करोड़ के पार जाएगा पतंजलि का राजस्व
बाबा राम देव ने कहा कि रुची सोया को सीओसी का अप्रुवल मिल गया है. जल्द ही एनसीएलटी का फैसला आ जाएगा. उन्होंने कहा कि रुची सोया के अधिग्रहण मिलने के पतंजलि 20 हजार करोड़ राजस्व पैदा करने लगेगी. उन्होंने ने बताया कि कंपनी ने इसी वित्त वर्ष में डेयरी प्रॉडक्ट्स के जरिए 500 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा है.