ETV Bharat / business

ओला ई-स्कूटर की सवारी 15 दिसंबर तक 1,000 शहरों में होगी उपलब्ध - rides to be available in 1000 cities

परीक्षण के तौर पर ई-स्कूटर (E-Scooter) की सवारी केवल उन लोगों को उपलब्ध होगी, जिन्होंने ओला एस1 (Ola S1) और एस1 प्रो स्कूटर (S1 pro-Scooter) खरीदे या आरक्षित किए हैं.

ओला ई-स्कूटर
ओला ई-स्कूटर
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 10:34 AM IST

नई दिल्ली : इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने 1,000 से अधिक शहरों और कस्बों में ग्राहक ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola S1 Electric Scooter) की सवारी 15 दिसंबर तक उपलब्ध कराने की घोषणा की है. शुरुआत में परीक्षण के तौर पर ई-स्कूटर (E-Scooter) की सवारी केवल उन लोगों को उपलब्ध होगी, जिन्होंने ओला एस1 (Ola S1) और एस1 प्रो स्कूटर (S1 pro-Scooter) खरीदे या आरक्षित किए हैं.

ओला के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट किया कि हमारी एस1 टेस्ट राइड्स को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. यह देखकर हम चकित हैं और गर्व महसूस हो रहा है. आप में से हजारों लोगों ने इसे आजमाया और पसंद किया है.

उन्होंने कहा कि अब हम 15 दिसंबर तक पूरे भारत में 1000 से ज्यादा शहरों में टेस्ट राइड (test ride) का विस्तार कर रहे हैं. यह भारतीय ऑटोमोटिव के इतिहास में सबसे बड़ा डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर आउटरीच (direct to consumer outreach) है.

पढ़ें : BH Series Vehicles : राजमार्ग सचिव ने कहा, 15 राज्यों में शुरू हुई सीरीज

उल्लेखनीय है कि ओला ने 10 नवंबर को बेंगलुरु, दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकाता में टेस्ट राइड की शुरुआत की थी. फिर 19 नवंबर को पांच और शहरों- चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, मुंबई और पुणे में अपनी शुरुआत की.

ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य व्यवसाय अधिकारी अरुण सिरदेशमुख ने कहा कि हमारी टेस्ट राइड्स के लिए ग्राहकों की प्रतिक्रिया अभूतपूर्व रूप से सकारात्मक रही है और हम क्रांतिकारी ओला एस 1 स्कूटर के लिए उनके उत्साह को देखकर वास्तव में रोमांचित हैं.

ग्राहक परीक्षण सवारी का अगला चरण 27 नवंबर से सूरत, तिरुवनंतपुरम, कोझिकोड, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, जयपुर कोयंबटूर, वडोदरा, भुवनेश्वर, तिरुपुर और नागपुर सहित 11 और शहरों में शुरू होगा.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने 1,000 से अधिक शहरों और कस्बों में ग्राहक ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola S1 Electric Scooter) की सवारी 15 दिसंबर तक उपलब्ध कराने की घोषणा की है. शुरुआत में परीक्षण के तौर पर ई-स्कूटर (E-Scooter) की सवारी केवल उन लोगों को उपलब्ध होगी, जिन्होंने ओला एस1 (Ola S1) और एस1 प्रो स्कूटर (S1 pro-Scooter) खरीदे या आरक्षित किए हैं.

ओला के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट किया कि हमारी एस1 टेस्ट राइड्स को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. यह देखकर हम चकित हैं और गर्व महसूस हो रहा है. आप में से हजारों लोगों ने इसे आजमाया और पसंद किया है.

उन्होंने कहा कि अब हम 15 दिसंबर तक पूरे भारत में 1000 से ज्यादा शहरों में टेस्ट राइड (test ride) का विस्तार कर रहे हैं. यह भारतीय ऑटोमोटिव के इतिहास में सबसे बड़ा डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर आउटरीच (direct to consumer outreach) है.

पढ़ें : BH Series Vehicles : राजमार्ग सचिव ने कहा, 15 राज्यों में शुरू हुई सीरीज

उल्लेखनीय है कि ओला ने 10 नवंबर को बेंगलुरु, दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकाता में टेस्ट राइड की शुरुआत की थी. फिर 19 नवंबर को पांच और शहरों- चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, मुंबई और पुणे में अपनी शुरुआत की.

ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य व्यवसाय अधिकारी अरुण सिरदेशमुख ने कहा कि हमारी टेस्ट राइड्स के लिए ग्राहकों की प्रतिक्रिया अभूतपूर्व रूप से सकारात्मक रही है और हम क्रांतिकारी ओला एस 1 स्कूटर के लिए उनके उत्साह को देखकर वास्तव में रोमांचित हैं.

ग्राहक परीक्षण सवारी का अगला चरण 27 नवंबर से सूरत, तिरुवनंतपुरम, कोझिकोड, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, जयपुर कोयंबटूर, वडोदरा, भुवनेश्वर, तिरुपुर और नागपुर सहित 11 और शहरों में शुरू होगा.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.