सैन फ्रांसिस्को: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि वह एक समय अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी एप्पल को बेचने पर विचार कर रहे थे, लेकिन आईफोन बनाने वाली कंपनी के सीईओ बैठक में ही नहीं आए.
मस्क ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से संपर्क किया था, ताकि उनकी कंपनी द्वारा टेस्ला के अधिग्रहण की संभावनाएं (मौजूदा बाजार मूल्य के दसवें हिस्से के बराबर कीमत पर) तलाशी जा सकें.
मस्क ने कहा, "उन्होंने बैठक में आने से इनकार कर दिया."
टेस्ला का बाजार मूल्य मंगलवार को शेयर भाव के मुताबिक 616 अरब डॉलर है. इसका दसवां हिस्सा 61.6 अरब अमरीकी डॉलर है.
ये भी पढ़ें: मुंबई को माले से जोड़ेगा स्पाइसजेट, 24 दिसंबर से सीधी फ्लाइट्स
मस्क ने कहा कि उन्होंने मॉडल तीन कार्यक्रम के सबसे बुरे दिनों में कुक के साथ बैठक करने की कोशिश की. मॉडल तीन कार्यक्रम के तहत टेस्ला ने आम ग्राहकों के लिए पहली इलेक्ट्रिक कार का विकास किया.
टेस्ला हाल में 2018 तक वाहन उत्पादन को मुनाफे में लाने के लिए संघर्ष कर रही थी. तभी उसकी किस्मत बदल गई. इसके बाद से कंपनी लगातार मुनाफे में है. इस साल उसके शेयर 665 प्रतिशत बढ़ चुके हैं, और यह दुनिया की सबसे कीमती ऑटो विनिर्माता बन गई है.
मस्क का ट्वीट इस खबर के बाद आया कि एप्पल अपनी इलेक्ट्रिक कार बनाने पर काम कर रही है. इस ट्वीट पर एप्पल ने टिप्पणी से इनकार किया.