नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज शॉर्ट-वीडियो मेकिंग ऐप टिकटॉक में निवेश कर सकती है. प्रौद्योगिकी समाचार वेबसाइट टेकक्रंच ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और चीनी कंपनी बाइटडांस के बीच अभी शुरुआती बातचीत चल रही है.
टेकक्रंच के रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कंपनियों ने जुलाई महीने के अंत में बातचीत शुरू की थी और अभी तक कोई सौदा नहीं हुआ है.
बता दें कि बाइटडांस ने टिकटॉक को 2017 में लॉन्च किया था. इसके बाद कंपनी ने वीडियो म्यूजिकली को खरीद लिया और दोनों को मिलाकर नये रूप में पेश किया था.
ये भी पढ़ें- शादी करने जा रहे हैं? आर्थिक रूप से आनंदित जीवन के लिए इन सुझावों पर करें विचार
टिकटॉक भारत, अमेरिका और यूरोप में काफी तेजी से लोकप्रिय हुआ था. इसके सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह फेसबुक और स्नैपचैट को टक्कर दे रही है और सिर्फ भारत में इसे 61.1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया था. प्रतिबंध लगने से पहले टिकटॉक भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सोशल ऐप्स में से एक थी.
अन्य कंपनियां भी टिकटॉक में दिखा चुकी है रुचि
वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर भी टिक-टॉक के साथ एक सौदा करने में रुचि दिखा चुकी है.
इससे पहले सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने टिक-टॉक की पैरेंट कंपनी बाइट डांस को खरीदने के लिए सौदेबाजी कर रही है. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि उसने चीनी कंपनी बाइटडांस से उसके लोकप्रिय वीडियो ऐप टिकटॉक की अमेरिकी शाखा को अधिग्रहीत करने की बातचीत कर रही है. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने इस संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ऐसी खरीद के संबंध में सुरक्षा और सेंसरशिप को लेकर उनकी चिंताओं पर चर्चा की है.
भारत ने बैन किया था टिकटॉक
बता दें कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चल रहे तनाव के बीच भारत सरकार ने टिक-टॉक सहित 59 चाइनीज ऐप पर रोक लगा दी थी. इस सूची में टिक-टॉक के अलावा शेयरइट, यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर जैसे और भी बहुत प्रचलित ऐप शामिल हैं.
(ईटीवी भारत रिपोर्ट)