ETV Bharat / business

META ने ऑनलाइन गतिविधियों की जासूसी करने वाली भारत समेत 7 यूनिटों को किया अक्षम - जासूसी के लिए शुल्क लेकर सेवाएं

मेटा (META) ने भारत की एक कंपनी समेत सात यूनिट (Seven units including an Indian company) को अक्षम कर दिया है. ये यूनिट ऑनलाइन गतिविधियों की जासूसी (spying on online activities) में संलिप्त थीं.

मेटा
मेटा
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 1:45 PM IST

नई दिल्ली : मेटा (META) ने ऑनलाइन गतिविधियों की जासूसी (spying on online activities) करने वाली सात इकाइयों को अक्षम कर दिया गया है, जिसमें भारत की एक कंपनी भी शामिल (Seven units including an Indian company) है. ये इकाइयां 100 देशों में अपने ग्राहकों के लिए नेताओं, चुनाव अधिकारियों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और मशहूर हस्तियों को निशाना बना रही थीं.

META ने कहा कि निगरानी या जासूसी के लिए शुल्क लेकर सेवाएं (Surveillance for hire) देने वाली ये कंपनियां इंटरनेट पर लोगों को खुफिया जानकारी जुटाने, तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने और उनके उपकरणों एवं खातों में सेंध लगाने के लिए लक्षित करती हैं. ये कंपनियां चीन, इजराइल, भारत और उत्तरी मैसेडोनिया में स्थित हैं.

पढ़ें : फेसबुक की मूल कंपनी मेटा संवेदनशील विज्ञापन श्रेणियों को हटाएगी

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी META (पूर्व में Facebook) 100 से अधिक देशों में लगभग 50,000 लोगों को चेतावनी संदेश (अलर्ट) भेज रही है, जिनके बारे में उसे लगता है कि वे इनमें से एक या अधिक संस्थाओं द्वारा लक्षित थे. इन सात कंपनियों में बेलट्रॉक्स (भारत), साइट्रोक्स (उत्तर मैसेडोनिया), कोबवेब्स टेक्नोलॉजीज, कॉगनिट, ब्लैक क्यूब एवं ब्लूहॉक सीआई (इजराइल) तथा चीन की एक अज्ञात इकाई शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : मेटा (META) ने ऑनलाइन गतिविधियों की जासूसी (spying on online activities) करने वाली सात इकाइयों को अक्षम कर दिया गया है, जिसमें भारत की एक कंपनी भी शामिल (Seven units including an Indian company) है. ये इकाइयां 100 देशों में अपने ग्राहकों के लिए नेताओं, चुनाव अधिकारियों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और मशहूर हस्तियों को निशाना बना रही थीं.

META ने कहा कि निगरानी या जासूसी के लिए शुल्क लेकर सेवाएं (Surveillance for hire) देने वाली ये कंपनियां इंटरनेट पर लोगों को खुफिया जानकारी जुटाने, तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने और उनके उपकरणों एवं खातों में सेंध लगाने के लिए लक्षित करती हैं. ये कंपनियां चीन, इजराइल, भारत और उत्तरी मैसेडोनिया में स्थित हैं.

पढ़ें : फेसबुक की मूल कंपनी मेटा संवेदनशील विज्ञापन श्रेणियों को हटाएगी

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी META (पूर्व में Facebook) 100 से अधिक देशों में लगभग 50,000 लोगों को चेतावनी संदेश (अलर्ट) भेज रही है, जिनके बारे में उसे लगता है कि वे इनमें से एक या अधिक संस्थाओं द्वारा लक्षित थे. इन सात कंपनियों में बेलट्रॉक्स (भारत), साइट्रोक्स (उत्तर मैसेडोनिया), कोबवेब्स टेक्नोलॉजीज, कॉगनिट, ब्लैक क्यूब एवं ब्लूहॉक सीआई (इजराइल) तथा चीन की एक अज्ञात इकाई शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.