ETV Bharat / business

मारुति ने वापस मंगाई 1.34 लाख से ज्‍यादा कारें, जानिए क्‍या है वजह

बाजार हिस्सेदारी के आधार पर भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि वह वैगनआर की 56,663 इकाइयों और बलेनो की 78,222 इकाइयों के फ्यूल पंप में गड़बड़ी की वजह से रिकॉल करेगी. बलेनो और वैगनआर दोनों मॉडल के कुल 1,34,885 वाहन शामिल है.

मारुति ने वापस मंगाई 1.34 लाख से ज्‍यादा कारें, जानिए क्‍या है वजह
मारुति ने वापस मंगाई 1.34 लाख से ज्‍यादा कारें, जानिए क्‍या है वजह
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 11:20 AM IST

Updated : Jul 15, 2020, 12:26 PM IST

मुंबई: देश की दिग्‍गज ऑटोमेकर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 1,34,885 कारों को बाजार से वापस मंगा लिया है. मारुति ने बताया कि उसने 15 नवंबर 2018 से 15 अक्टूबर 2019 के बीच निर्मित वैगनआर और 8 जनवरी 2019 से 4 नवंबर 2019 के बीच निर्मित बलेनो (पेट्रोल) को वापस मंगाया है.

बाजार हिस्सेदारी के आधार पर भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि वह वैगनआर की 56,663 इकाइयों और बलेनो की 78,222 इकाइयों के फ्यूल पंप में गड़बड़ी की वजह से रिकॉल करेगी. बलेनो और वैगनआर दोनों मॉडल के कुल 1,34,885 वाहन शामिल है.

ये भी पढ़ें-अगले छह महीने में एनपीए में जबरदस्त तेजी की आशंका: राजन

मारुति अब इन कारों की जांच करेगी. इसके लिए ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. इस खबर आने के बाद मारुति के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. हालांकि कुछ देर बाद शेयर के भाव फिर चढ़ गए.

वाहन कंपनी ने कहा, "कंपनी की इस पहल से वैगन-आर की 56,663 इकाइयों और बलेनो की 78,222 इकाइयों में ईंधन पंप खराब होने का मामला हो सकता है. इसमें खराब हिस्से को बिना किसी शुल्क के बदला जायेगा."

सूचना में कहा गया है कि आने वाले दिनों में इस वापसी अभियान के तहत संबंधित वाहन के मालिक को कंपनी के प्राधिकृत डीलर द्वारा संपर्क किया जायेगा.

मुंबई: देश की दिग्‍गज ऑटोमेकर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 1,34,885 कारों को बाजार से वापस मंगा लिया है. मारुति ने बताया कि उसने 15 नवंबर 2018 से 15 अक्टूबर 2019 के बीच निर्मित वैगनआर और 8 जनवरी 2019 से 4 नवंबर 2019 के बीच निर्मित बलेनो (पेट्रोल) को वापस मंगाया है.

बाजार हिस्सेदारी के आधार पर भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि वह वैगनआर की 56,663 इकाइयों और बलेनो की 78,222 इकाइयों के फ्यूल पंप में गड़बड़ी की वजह से रिकॉल करेगी. बलेनो और वैगनआर दोनों मॉडल के कुल 1,34,885 वाहन शामिल है.

ये भी पढ़ें-अगले छह महीने में एनपीए में जबरदस्त तेजी की आशंका: राजन

मारुति अब इन कारों की जांच करेगी. इसके लिए ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. इस खबर आने के बाद मारुति के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. हालांकि कुछ देर बाद शेयर के भाव फिर चढ़ गए.

वाहन कंपनी ने कहा, "कंपनी की इस पहल से वैगन-आर की 56,663 इकाइयों और बलेनो की 78,222 इकाइयों में ईंधन पंप खराब होने का मामला हो सकता है. इसमें खराब हिस्से को बिना किसी शुल्क के बदला जायेगा."

सूचना में कहा गया है कि आने वाले दिनों में इस वापसी अभियान के तहत संबंधित वाहन के मालिक को कंपनी के प्राधिकृत डीलर द्वारा संपर्क किया जायेगा.

Last Updated : Jul 15, 2020, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.