ETV Bharat / business

मारुति ने चुनिंदा मॉडल के दाम 10,000 रुपये तक बढ़ाये - Auto sector seeks incentive-based scrappage scheme in budget

एमएसआई ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कीमत में बढ़ोतरी विभिन्न मॉडल पर अलग-अलग है. इसमें (दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत) पर 4.7 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है. नये दाम 27 जनवरी 2020 से प्रभाव में आ गये हैं.

मारुति ने चुनिंदा मॉडल के दाम 10,000 रुपये तक बढ़ाये
मारुति ने चुनिंदा मॉडल के दाम 10,000 रुपये तक बढ़ाये
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 11:01 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 5:02 AM IST

नई दिल्ली: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने कुछ मॉडल के दाम तत्काल प्रभाव से 10,000 रुपये तक बढ़ा दिये हैं. कंपनी ने कच्चे माल की बढ़ी लागत की भरपाई के लिये यह कदम उठाया है.

एमएसआई ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कीमत में बढ़ोतरी विभिन्न मॉडल पर अलग-अलग है. इसमें (दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत) पर 4.7 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है. नये दाम 27 जनवरी 2020 से प्रभाव में आ गये हैं.

अल्टो मॉडल के दाम में 6,000 से 9,000 रुपये, एस प्रेसो के दाम में 1,500 से 8,000 रुपये, वैगन आर में 1,500 से 4,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें- बजट 2020: किसान के खाते में खाद सब्सिडी देने की व्यवस्था कर सकती है सरकार

कंपनी ने बहु-उद्देश्यीय वाहन अर्टिगा के दाम में भी 4,000 से 10,000 रुपये, बलेनो की कीमत 3,000 से 8,000 रुपये और एक्सएल6 के दाम में 5,000 रुपये तक की वृद्धि की है. बढ़ी हुई ये सभी कीमतें दिल्ली (एक्स शोरूम) की हैं.

फिलहाल, कंपनी शुरुआती स्तर की अल्टो कार से लेकर प्रीमियम बहुउद्देशीय वाहन एक्सएल6 तक विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की बिक्री करती है. जहां अल्टो की शुरूआती कीमत 2.89 लाख रुपये है वहीं एक्सएल6 का दाम 11.47 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है.

नई दिल्ली: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने कुछ मॉडल के दाम तत्काल प्रभाव से 10,000 रुपये तक बढ़ा दिये हैं. कंपनी ने कच्चे माल की बढ़ी लागत की भरपाई के लिये यह कदम उठाया है.

एमएसआई ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कीमत में बढ़ोतरी विभिन्न मॉडल पर अलग-अलग है. इसमें (दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत) पर 4.7 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है. नये दाम 27 जनवरी 2020 से प्रभाव में आ गये हैं.

अल्टो मॉडल के दाम में 6,000 से 9,000 रुपये, एस प्रेसो के दाम में 1,500 से 8,000 रुपये, वैगन आर में 1,500 से 4,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें- बजट 2020: किसान के खाते में खाद सब्सिडी देने की व्यवस्था कर सकती है सरकार

कंपनी ने बहु-उद्देश्यीय वाहन अर्टिगा के दाम में भी 4,000 से 10,000 रुपये, बलेनो की कीमत 3,000 से 8,000 रुपये और एक्सएल6 के दाम में 5,000 रुपये तक की वृद्धि की है. बढ़ी हुई ये सभी कीमतें दिल्ली (एक्स शोरूम) की हैं.

फिलहाल, कंपनी शुरुआती स्तर की अल्टो कार से लेकर प्रीमियम बहुउद्देशीय वाहन एक्सएल6 तक विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की बिक्री करती है. जहां अल्टो की शुरूआती कीमत 2.89 लाख रुपये है वहीं एक्सएल6 का दाम 11.47 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है.

Intro:Body:

मारुति ने चुनिंदा मॉडल के दाम 10,000 रुपये तक बढ़ाये

नई दिल्ली: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने कुछ मॉडल के दाम तत्काल प्रभाव से 10,000 रुपये तक बढ़ा दिये हैं. कंपनी ने कच्चे माल की बढ़ी लागत की भरपाई के लिये यह कदम उठाया है.

एमएसआई ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कीमत में बढ़ोतरी विभिन्न मॉडल पर अलग-अलग है. इसमें (दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत) पर 4.7 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है. नये दाम 27 जनवरी 2020 से प्रभाव में आ गये हैं. 

अल्टो मॉडल के दाम में 6,000 से 9,000 रुपये, एस प्रेसो के दाम में 1,500 से 8,000 रुपये, वैगन आर में 1,500 से 4,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है.

कंपनी ने बहु-उद्देश्यीय वाहन अर्टिगा के दाम में भी 4,000 से 10,000 रुपये, बलेनो की कीमत 3,000 से 8,000 रुपये और एक्सएल6 के दाम में 5,000 रुपये तक की वृद्धि की है. बढ़ी हुई ये सभी कीमतें दिल्ली (एक्स शोरूम) की हैं.

फिलहाल, कंपनी शुरुआती स्तर की अल्टो कार से लेकर प्रीमियम बहुउद्देशीय वाहन एक्सएल6 तक विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की बिक्री करती है. जहां अल्टो की शुरूआती कीमत 2.89 लाख रुपये है वहीं एक्सएल6 का दाम 11.47 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है.


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 5:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.