लंदन: लंदन के ट्रांजिट अथॉरिटी का कहना है कि उसने ब्रिटिश राजधानी में उबर को संचालित करने के लिए नया लाइसेंस नहीं देगा. लंदन के परिवहन विभाग ने कई उल्लंघनों का हवाला दिया जो यात्रियों और उनकी सुरक्षा को खतरे में डालते हैं.
राइड कंपनी का लाइसेंस सोमवार आधी रात को समाप्त हो रहा है. उबर ने फैसले को कोर्ट में अपील करने की बात कही है. ट्रांजिट अथॉरिटी ने कहा कि कुछ मुद्दों को देखने के बाद यह निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें- अर्थव्यवस्था पर श्वेतपत्र नहीं लाएगी सरकार: वित्तमंत्री
नतीजतन, लंदन के लिए परिवहन ने उबर को इस समय फिट और उचित नहीं माना है.
वहीं, उबर ने एक बयान में कहा कि उसके लंदन लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करने का फैसला असाधारण और गलत है.