ETV Bharat / business

ऑटोमोबाइल बिक्री: कंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, मारुती और महिंद्रा की बिक्री शून्य

कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों ने अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. कंपनियों के सेल्स अप्रैल महीने में लगभग शून्य के करीब हैं. मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में पिछले महीने एक भी कार नहीं बिकी.

ऑटोमोबाइल बिक्री: कंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, मारुती और महिंद्रा की बिक्री शून्य
ऑटोमोबाइल बिक्री: कंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, मारुती और महिंद्रा की बिक्री शून्य
author img

By

Published : May 1, 2020, 12:03 PM IST

Updated : May 1, 2020, 7:11 PM IST

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में पिछले महीने एक भी कार नहीं बिकी. इसकी प्रमुख वजह 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन (बंद) होना है.

बंद के लिए जारी सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार कंपनी के संयंत्रों में उत्पादन बंद है. कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अप्रैल 2020 में उसकी घरेलू बिक्री शून्य रही है.

ये भी पढ़ें- फेसबुक के बाद दूसरे निवेशकों के साथ भी हिस्सेदारी बिक्री की बातचीत कर रही रिलायंस इंडस्ट्रीज

हालांकि बंदरगाहों के खुलने के बाद कंपनी ने मूंदड़ा बंदरगाह से 632 कारों का निर्यात किया है. निर्यात के लिए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन किया गया.

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए आवश्यक लॉकडाउन से ऑटो सेक्टर को एक बड़ा झटका लगा है.

लॉकडाउन के कारण महिन्द्रा का अप्रैल माह में घरेलू बाजार में कोई वाहन नहीं बिका

वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) के चलते अप्रैल महीने में घरेलू बाजार में उसका कोई वाहन नहीं बिका. कोरोना वायरस की वजह से गत 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन लागू होने की वजह से कल कारखाने बंद हैं.

समीक्षावधि में कंपनी ने 733 वाहनों का निर्यात किया है. इस दौरान कंपनी की ट्रैक्टर इकाई ने 56 ट्रैक्टरों का भी निर्यात किया. वहीं कंपनी के ट्रैक्टरों की घरेलू बिक्री इस दौरान 83 प्रतिशत घटकर 4,716 ट्रैक्टर रही.

एमजी मोटर की घरेलू बिक्री अप्रैल में रही शून्य

एमजी मोटर इंडिया की अप्रैल में घरेलू बिक्री शून्य रही. इसकी प्रमुख वजह देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) की वजह से डीलरों की दुकानों का बंद रहना है. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. कंपनी सिर्फ डीलरों की दुकानों से होने वाली बिक्री के आंकड़े जारी करती है.

एमजी मोटर इंडिया ने अप्रैल के आखिरी सप्ताह में गुजरात के हलोल स्थित अपने संयंत्र में छोटे स्तर पर फिर से उत्पादन शुरू किया है. कंपनी ने कहा कि वह सरकार और स्थानीय विभागों के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी सुरक्षात्मक कदम उठाकर संयंत्र चला रही है. कंपनी को उम्मीद है कि मई में कारखाना रफ्तार पकड़ लेगा. कंपनी स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला की मदद के लिए भी काम कर रही है.

हुंडई की घरेलू बिक्री अप्रैल में रही शून्य

हुंडई मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री अप्रैल में शून्य रही. देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) के चलते कंपनी के विनिर्माण संयंत्र बंद रहे. हालांकि, इस अवधि में कंपनी ने 1,341 वाहनों का निर्यात किया.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस के सामुदायिक प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए बंद की वजह से अप्रैल में उसकी घरेलू बिक्री शून्य रही. बयान के अनुसार वाहनों के निर्यात में सरकार द्वारा जारी सभी सूरक्षा दिशानिर्देशों का पालन किया गया.

रॉयल एनफील्ड की अप्रैल में 91 मोटरसाइकिल बिकी

मोटरसाइकिल बनाने वाली रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल माह में मात्र 91 मोटरसाइकिल बेचीं. कोरोना वायरस की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन (बंद) के चलते कंपनी के डीलर स्टोर बंद हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके भारत और ब्रिटेन स्थित कारखानों में उत्पादन ठप हैं. जबकि देश में 23 मार्च से उसके सारे कार्यालय और डीलरों की दुकान भी बंद हैं. आयशर मोटर्स की दोपहिया इकाई रॉयल एनफील्ड के चेन्नई स्थित तिरुवोट्टियुर और वल्लम वडगल संयंत्र अप्रैल में बंद रहे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में पिछले महीने एक भी कार नहीं बिकी. इसकी प्रमुख वजह 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन (बंद) होना है.

बंद के लिए जारी सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार कंपनी के संयंत्रों में उत्पादन बंद है. कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अप्रैल 2020 में उसकी घरेलू बिक्री शून्य रही है.

ये भी पढ़ें- फेसबुक के बाद दूसरे निवेशकों के साथ भी हिस्सेदारी बिक्री की बातचीत कर रही रिलायंस इंडस्ट्रीज

हालांकि बंदरगाहों के खुलने के बाद कंपनी ने मूंदड़ा बंदरगाह से 632 कारों का निर्यात किया है. निर्यात के लिए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन किया गया.

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए आवश्यक लॉकडाउन से ऑटो सेक्टर को एक बड़ा झटका लगा है.

लॉकडाउन के कारण महिन्द्रा का अप्रैल माह में घरेलू बाजार में कोई वाहन नहीं बिका

वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) के चलते अप्रैल महीने में घरेलू बाजार में उसका कोई वाहन नहीं बिका. कोरोना वायरस की वजह से गत 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन लागू होने की वजह से कल कारखाने बंद हैं.

समीक्षावधि में कंपनी ने 733 वाहनों का निर्यात किया है. इस दौरान कंपनी की ट्रैक्टर इकाई ने 56 ट्रैक्टरों का भी निर्यात किया. वहीं कंपनी के ट्रैक्टरों की घरेलू बिक्री इस दौरान 83 प्रतिशत घटकर 4,716 ट्रैक्टर रही.

एमजी मोटर की घरेलू बिक्री अप्रैल में रही शून्य

एमजी मोटर इंडिया की अप्रैल में घरेलू बिक्री शून्य रही. इसकी प्रमुख वजह देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) की वजह से डीलरों की दुकानों का बंद रहना है. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. कंपनी सिर्फ डीलरों की दुकानों से होने वाली बिक्री के आंकड़े जारी करती है.

एमजी मोटर इंडिया ने अप्रैल के आखिरी सप्ताह में गुजरात के हलोल स्थित अपने संयंत्र में छोटे स्तर पर फिर से उत्पादन शुरू किया है. कंपनी ने कहा कि वह सरकार और स्थानीय विभागों के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी सुरक्षात्मक कदम उठाकर संयंत्र चला रही है. कंपनी को उम्मीद है कि मई में कारखाना रफ्तार पकड़ लेगा. कंपनी स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला की मदद के लिए भी काम कर रही है.

हुंडई की घरेलू बिक्री अप्रैल में रही शून्य

हुंडई मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री अप्रैल में शून्य रही. देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) के चलते कंपनी के विनिर्माण संयंत्र बंद रहे. हालांकि, इस अवधि में कंपनी ने 1,341 वाहनों का निर्यात किया.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस के सामुदायिक प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए बंद की वजह से अप्रैल में उसकी घरेलू बिक्री शून्य रही. बयान के अनुसार वाहनों के निर्यात में सरकार द्वारा जारी सभी सूरक्षा दिशानिर्देशों का पालन किया गया.

रॉयल एनफील्ड की अप्रैल में 91 मोटरसाइकिल बिकी

मोटरसाइकिल बनाने वाली रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल माह में मात्र 91 मोटरसाइकिल बेचीं. कोरोना वायरस की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन (बंद) के चलते कंपनी के डीलर स्टोर बंद हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके भारत और ब्रिटेन स्थित कारखानों में उत्पादन ठप हैं. जबकि देश में 23 मार्च से उसके सारे कार्यालय और डीलरों की दुकान भी बंद हैं. आयशर मोटर्स की दोपहिया इकाई रॉयल एनफील्ड के चेन्नई स्थित तिरुवोट्टियुर और वल्लम वडगल संयंत्र अप्रैल में बंद रहे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 1, 2020, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.