नई दिल्ली : जिंदल स्टील एंड पावर लि. (Jindal Steel & Power Ltd-JSPL) को उम्मीद है कि वह जिंदल पावर लि. (Jindal Power Ltd.-JPL) में अपनी 96.42 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री के सौदे को इस साल के अंत तक पूरा कर लेगी. प्रवर्तकों के स्वामित्व वाली वर्ल्डवन जेपीएल में JSPL की हिस्सेदारी का अधिग्रहण 7,401 करोड़ रुपये में करेगी.
JSPL के 97 प्रतिशत से अधिक शेयरधारकों ने शुक्रवार को कंपनी की जिंदल पावर में 96.42 प्रतिशत हिस्सेदारी वर्ल्डवन को बेचने के सौदे को मंजूरी दी.
जेएसपीएल के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह काफी अच्छी बात है कि हमारे शेयरधारकों ने जेएसपीएल के ईएसजी दृष्टिकोण में भरोसा दिखाया है. 90 प्रतिशत से अधिक शेयरधारकों ने वर्ल्डवन को जिंदल पावर के विनिवेश के पक्ष में मत दिया है. कंपनी को उम्मीद है कि इस कैलेंडर साल के अंत तक सभी सांविधिक मंजूरियां मिल जाएंगी और विनिवेश की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
पढ़ें : कोल इंडिया की 39 खनन परियोजनाओं में विलंब : रिपोर्ट
वर्ल्डवन द्वारा JSPL के पास जेपीएल के सभी इक्विटी शेयरों और विमोच्य तरजीही शेयरों का अधिग्रहण 7,401 करोड़ रुपये में किया जाएगा.
जेपीएल का विनिवेश JSPL की भारत में इस्पात कारोबार पर ध्यान केंद्रित करने और कर्जमुक्त कंपनी बनने की रणनीति का हिस्सा है. इससे कंपनी का कॉर्बन उत्सर्जन घटकर आधा रह जाएगा.
(पीटीआई-भाषा)