नई दिल्ली: अमेजन, फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लिए रिलायंस का जियो मार्ट ऐप लॉन्च हो गया है. बाकी दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर्स की तरह, इसपर ग्रॉसरी और दूसरे सामान की शॉपिंग की जा सकती है.
रिलायंस ने एंड्रॉयड और आईफोन, दोनों के लिए ऐप लॉन्च कर दिया है. ग्राहक इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते है. रिलायंस जियो ने लगभग दो माह पहले आधिकारिक रूप से इसकी वेबसाइट लॉन्च की थी.
ये भी पढ़ें- अमेरिका-चीन विवाद से वैश्विक व्यापार बिगड़ेगा, भारत के लिए यह स्थिति काफी महत्वपूर्ण: राजन
200 शहरों में कंपनी दे रही सर्विस बता दें कि यह अभी 200 से अधिक शहरों में सर्विस दे रही है. जियोमार्ट पर अभी ग्रॉसरी, पर्सनल केयर, होम केयर और बेबी केयर प्रॉडक्ट ऑर्डर किए जा सकते हैं.
जियोमार्ट ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए पेश किया गया है.
जियोमार्ट पर ग्रॉसरी पर रोज मिनिमम 5 फीसदी की छूट मिल रही है. जियोमार्ट बिना किसी मिनिमम ऑर्डर वैल्यू अनिवार्यता के सभी ऑर्डर्स पर फ्री होम डिलीवरी देता है.