ETV Bharat / business

3.75 करोड़ करदाताओं ने दाखिल किए आयकर रिटर्न

वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अब तक 3.75 करोड़ आयकर करदाता आयकर रिटर्न दाखिल कर चुके हैं. आयकर विभाग ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. व्यक्तिगत करदाताओं के लिए वित्त वर्ष 2019-20 में आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा 31 दिसंबर है.

आयकर रिटर्न
आयकर रिटर्न
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 9:29 PM IST

नई दिल्ली : आयकर विभाग ने मंगलवार को कहा कि 21 दिसंबर तक 3.75 करोड़ करदाता पहले ही आकलन वर्ष 2020-21 (वित्त वर्ष 2019-20) के लिए आयकर रिटर्न भर चुके हैं.

आयकर विभाग ने ट्वीट किया, 'आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 21 दिसंबर तक 3.75 करोड़ करदाता पहले ही रिटर्न दाखिल कर चुके हैं. क्या आपने भरा है? अगर नहीं भरा है, अभी भरें.'

कुल 2.17 करोड़ करदाताओं ने आईटीआर-1, 79.82 लाख ने आईटीआर-4, 43.18 लाख ने आईटीआर-3 और 26.56 लाख ने आईटीआर-2 दाखिल किए.

व्यक्तिगत करदाताओं के लिए वित्त वर्ष 2019-20 (आकलन वर्ष 2020-21) में आयकर रिटर्न भरने की समय सीमा 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त होगी, जबकि जिन खातों के ऑडिट की जरूरत है, उसे 31 जनवरी, 2020 तक भरने की आवश्यकता है.

कोविड-19 महामारी के कारण आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा 31 जुलाई और बाद में 31 अक्टूबर, 2020 से आगे बढ़ाई गई.

वित्त वर्ष 2018-19 (आकलन वर्ष 2019-20) के लिए बिना विलंब शुल्क के कर रिटर्न भरने की समय सीमा समाप्त होने पर 5.65 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए. पिछले साल भी समय सीमा 31 अगस्त तक के लिए बढ़ाई गई थी.

पढ़ें- बजट 2021-22 : घटता निर्यात बड़ी चिंता, निर्यातकों ने लगाई मोदी सरकार से गुहार

विभाग के अनुसार तुलनात्मक आधार पर देखा जाए, तो 21 अगस्त, 2019 तक 3.63 करोड़ आईटीआर भरे गए थे, जबकि इस साल 21 दिसंबर, 2020 तक 3.75 करोड़ आईटीआर भरे गए.

नई दिल्ली : आयकर विभाग ने मंगलवार को कहा कि 21 दिसंबर तक 3.75 करोड़ करदाता पहले ही आकलन वर्ष 2020-21 (वित्त वर्ष 2019-20) के लिए आयकर रिटर्न भर चुके हैं.

आयकर विभाग ने ट्वीट किया, 'आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 21 दिसंबर तक 3.75 करोड़ करदाता पहले ही रिटर्न दाखिल कर चुके हैं. क्या आपने भरा है? अगर नहीं भरा है, अभी भरें.'

कुल 2.17 करोड़ करदाताओं ने आईटीआर-1, 79.82 लाख ने आईटीआर-4, 43.18 लाख ने आईटीआर-3 और 26.56 लाख ने आईटीआर-2 दाखिल किए.

व्यक्तिगत करदाताओं के लिए वित्त वर्ष 2019-20 (आकलन वर्ष 2020-21) में आयकर रिटर्न भरने की समय सीमा 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त होगी, जबकि जिन खातों के ऑडिट की जरूरत है, उसे 31 जनवरी, 2020 तक भरने की आवश्यकता है.

कोविड-19 महामारी के कारण आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा 31 जुलाई और बाद में 31 अक्टूबर, 2020 से आगे बढ़ाई गई.

वित्त वर्ष 2018-19 (आकलन वर्ष 2019-20) के लिए बिना विलंब शुल्क के कर रिटर्न भरने की समय सीमा समाप्त होने पर 5.65 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए. पिछले साल भी समय सीमा 31 अगस्त तक के लिए बढ़ाई गई थी.

पढ़ें- बजट 2021-22 : घटता निर्यात बड़ी चिंता, निर्यातकों ने लगाई मोदी सरकार से गुहार

विभाग के अनुसार तुलनात्मक आधार पर देखा जाए, तो 21 अगस्त, 2019 तक 3.63 करोड़ आईटीआर भरे गए थे, जबकि इस साल 21 दिसंबर, 2020 तक 3.75 करोड़ आईटीआर भरे गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.