नई दिल्ली: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को खुलने के पहले दिन सोमवार को 81 प्रतिशत अभिदान मिला है.
शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार पहले दिन कुल 1.63 करोड़ शेयर के लिए बोलियां मिली हैं. कंपनी ने 645 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ के तहत 2.1 करोड़ शेयर जारी किए हैं. इसमें गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 21 प्रतिशत जबकि खुदरा निवेशक श्रेणी में 2.23 गुना अभिदान मिला है.
ये भी पढ़ें- चालू वित्त वर्ष में भारत की वास्तविक वृद्धि दर 5.2 प्रतिशत रहेगी: ईआईयू
आईपीओ के लिए कंपनी ने मूल्य दायरा प्रति शेयर 315 से 320 रुपये रखा है. प्रत्येक शेयर का अंकित मूल्य 10 रुपये है. संपूर्ण आईपीओ में से 1,60,000 शेयर कर्मचारियों के लिए आरक्षित हैं.
आईपीओ तीन अक्टूबर को बंद होगा. बुधवार दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के चलते शेयर बाजार बंद रहेंगे. येस सिक्युरिटीज (इंडिया), एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्युरिटीज इस आईपीओ का प्रबंधन देख रही है.