नई दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) और उसकी साझीदार अडाणी गैस लिमिटेड दस शहरों में वाहनों के लिए सीएनजी की खुदरा बिक्री एवं घरों में पाइप के जरिए प्राकृतिक गैस पहुंचाने के वास्ते तमाम ढांचागत सुविधायें खड़ी करने में 9,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इन दस शहरों के लिए उन्हें हाल में लाइसेंस हासिल हुए हैं.
दोनों कंपनियों ने देश के विभिन्न शहरों में गैस वितरण (सीजीडी) परियोजनाओं के लिए 2013 में 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ इंडियन ऑयल-अडाणी गैस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक संयुक्त उद्यम बनाया है.
पिछले कई सालों से आईओएजीपीएल पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) द्वारा शहरी गैस लाइसेंस के लिए आयोजित बोली प्रकिया में हिस्सा लेती रही है.
ये भी पढ़ें-एसबीआई ने हर तरह के डिपॉजिट पर घटाई ब्याज दर, एक अगस्त से होगा लागू
आईओसी ने शेयरधारकों को जारी नोटिस में कहा है कि वर्तमान में उसके पास 19 भौगोलिक इलाकों के लाइसेंस हैं. इस नोटिस के जरिये आईओसी ने शेयरधारकों से आईओएजीपीएल के लिये कापोरेट गारंटी देने की अनुमति मांगी है.
इस बारे में आईओसी की 28 अगस्त को मुंबई में होने वाली वार्षिक आम बैठक में शेयरधारक अपना मत देंगे.