ETV Bharat / business

इंफोसिस को हुआ 4,019 करोड़ का लाभ, देगी 160 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश - कारोबार न्यूज

एक नियामक फाइलिंग में इंफोसिस ने बताया कि जुलाई-सितंबर 2019 तिमाही के लिए उसका समेकित शुद्ध लाभ 2.2 प्रतिशत घटकर 4,019 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 4,110 करोड़ रुपये था.

इंफोसिस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में घटकर हुआ 4,019 करोड़ रुपये
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 4:48 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 7:23 PM IST

नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 2.2 प्रतिशत घटकर 4,019 करोड़ रुपये रह गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 4,110 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बेंगलुरु की कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय 9.8 प्रतिशत बढ़कर 22,629 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20,609 करोड़ रुपये थी. इन्फोसिस ने चालू वित्त वर्ष के अपनी आमदनी के नीचे के अनुमान को संशोधित किया है.

इन्फोसिस का अनुमान है कि स्थिर मुद्रा में उसकी आमदनी में 9-10 प्रतिशत का इजाफा होगा. पहले कंपनी ने इसमें 8.5 से 10 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया था.

ये भी पढ़ें: घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में 23.7% घटी, लगातार 11वें महीने गिरावट

इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा कि कई मोर्चों...राजस्व वृद्धि, डिजिटल वृद्धि, परिचालन मार्जिन, परिचालन दक्षता, बड़े करार पर दस्तखत और कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर पर हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है.

टीसीएस का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 8,042 करोड़ रुपये
वहीं, एक दिन पहले देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने बताया था कि का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 1.8 प्रतिशत बढ़कर 8,042 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 7,901 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

इन्फोसिस ने 160% अंतरिम लाभांश की घोषणा की
वैश्विक सॉफ्टवेयर दिग्गज, इंफोसिस ने कंपनी के संस्थापकों, प्रमोटरों और कर्मचारियों सहित अपने निवेशकों के लिए वित्त वर्ष 2019-20 में पांच रुपये फेस वैल्यू के प्रति शेयर पर आठ रुपये का या 160 प्रतिशत अंतरिम लाभांश शुक्रवार को घोषित किया.
कंपनी ने बीएसई में अपनी एक नियामकीय फाइलिंग में कहा, "निदेशक मंडल ने पांच रुपये फेस वैल्यू के शेयर पर प्रति शेयर आठ रुपये या 160 प्रतिशत के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है."
इंफोसिस ने एक साल पहले वित्त वर्ष 2018-19 के पूर्वाद्ध के लिए सात रुपये प्रति शेयर या 140 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश दिया था.

नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 2.2 प्रतिशत घटकर 4,019 करोड़ रुपये रह गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 4,110 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बेंगलुरु की कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय 9.8 प्रतिशत बढ़कर 22,629 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20,609 करोड़ रुपये थी. इन्फोसिस ने चालू वित्त वर्ष के अपनी आमदनी के नीचे के अनुमान को संशोधित किया है.

इन्फोसिस का अनुमान है कि स्थिर मुद्रा में उसकी आमदनी में 9-10 प्रतिशत का इजाफा होगा. पहले कंपनी ने इसमें 8.5 से 10 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया था.

ये भी पढ़ें: घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में 23.7% घटी, लगातार 11वें महीने गिरावट

इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा कि कई मोर्चों...राजस्व वृद्धि, डिजिटल वृद्धि, परिचालन मार्जिन, परिचालन दक्षता, बड़े करार पर दस्तखत और कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर पर हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है.

टीसीएस का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 8,042 करोड़ रुपये
वहीं, एक दिन पहले देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने बताया था कि का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 1.8 प्रतिशत बढ़कर 8,042 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 7,901 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

इन्फोसिस ने 160% अंतरिम लाभांश की घोषणा की
वैश्विक सॉफ्टवेयर दिग्गज, इंफोसिस ने कंपनी के संस्थापकों, प्रमोटरों और कर्मचारियों सहित अपने निवेशकों के लिए वित्त वर्ष 2019-20 में पांच रुपये फेस वैल्यू के प्रति शेयर पर आठ रुपये का या 160 प्रतिशत अंतरिम लाभांश शुक्रवार को घोषित किया.
कंपनी ने बीएसई में अपनी एक नियामकीय फाइलिंग में कहा, "निदेशक मंडल ने पांच रुपये फेस वैल्यू के शेयर पर प्रति शेयर आठ रुपये या 160 प्रतिशत के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है."
इंफोसिस ने एक साल पहले वित्त वर्ष 2018-19 के पूर्वाद्ध के लिए सात रुपये प्रति शेयर या 140 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश दिया था.

Intro:Body:

नई दिल्ली: भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी इंफोसिस ने शुक्रवार को कहा कि जुलाई-सितंबर 2019 तिमाही के लिए उसका समेकित शुद्ध लाभ 2.2 प्रतिशत घटकर 4,019 करोड़ रुपये रहा.

एक नियामक फाइलिंग में इंफोसिस ने बताया कि यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,110 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की तुलना में है.

बेंगलुरु की कंपनी ने इस तिमाही में अपनी राजस्व वृद्धि 9.8 प्रतिशत बढ़कर 22,629 करोड़ रुपये हो गई, जो कि एक साल पहले की अवधि में 20,609 करोड़ रुपये थी.

इंफोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा, "हमारा प्रदर्शन कई आयामों पर मजबूत था - राजस्व वृद्धि, डिजिटल विकास, परिचालन मार्जिन, परिचालन क्षमता, बड़े सौदे और हस्ताक्षर में कमी."

उन्होंने कहा कि ये सभी स्पष्ट संकेत हैं कि कंपनी ग्राहक-केंद्रितता की अपनी यात्रा में अच्छी प्रगति कर रही है और अपने हितधारकों के लिए अधिकतम मूल्य बढ़ा रही है.

ये भी पढ़ें:




Conclusion:
Last Updated : Oct 11, 2019, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.