ETV Bharat / business

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इंडिया इंक ने खोली तिजोरी - India Inc opens coffers to fight coronavirus

प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी अपील की है और साथ में अकाउंट नंबर समेत तमाम जानकारी भी शेयर की गई है. प्रधानमंत्री के अपील के बाद भारतीय उद्योग जगत सहित कई हस्तियों ने पीएम केयर्स फंड में पैसा दिया.

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इंडिया इंक ने खोली तिजोरी
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इंडिया इंक ने खोली तिजोरी
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 5:23 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग में देशवासियों से मदद की अपील की है. इसके लिए पीएम केयर्स फंड बनाया गया है. इस फंड में देश का कोई भी स्वेच्छा से दान कर सकता है.

प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी अपील की है और साथ में अकाउंट नंबर समेत तमाम जानकारी भी शेयर की गई है. प्रधानमंत्री के अपील के बाद भारतीय उद्योग जगत सहित कई हस्तियों ने पीएम केयर्स फंड में पैसा दिया.

पीएम केयर्स फंड में पेटीएम दान करेगा 500 करोड़ रुपये

कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देते हुए भारत के प्रमुख डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा मंच-पेटीएम ने रविवार को कहा कि उसने पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये दान देने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए टाटा ट्रस्ट, टाटा संस देंगे 1,500 करोड़ रुपये

टाटा समूहने शनिवार को कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए 1,500 करोड़ रुपये की सहायता देने का संकल्प घोषित किया . टाटा समूह की कंपनियों की होल्डिंग फर्म टाटा संस ने कोविड-19 महामारी को रोकने और उससे संबंधित गतिविधियों के लिए 1000 करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की, जबकि इससे पहले टाटा ट्रस्ट ने 500 करोड़ रुपये देने का वचन दिया था.

ईपीएस पेंशनभोगियों के मंच का प्रधानमंत्री राहत कोष में एक दिन की पेंशन देने का एलान

कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) के दायरे में आने वाले पेंशनभोगियों के एक फोरम ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सरकार की मदद के लिये अपनी एक दिन की पेंशन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय किया है. ईपीएस 95 के अंतर्गत आने वाले पेंशनभोगियों की संख्या करीब 65 लाख है.

कोविड-19 से लड़ाई पर 10 करोड़ रुपये खर्च करेगी कल्याण ज्वेलर्स

कल्याण ज्वलेर्स ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में 10 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है. कल्याण ज्वेलर्स ने बयान में कहा कि कंपनी स्थानीय और सरकारी निकायों के साथ भागीदारी करेगी ताकि इस कोष का आवंटन सही तरीके से किया जा सके.

जेएसडब्ल्यू समूह कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपये देगा

जेएसडब्ल्यू समूह ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए 100 करोड़ रुपये की सहायता देगा. सज्जन जिंदल की अगुवाई वाला समूह इस वित्तीय सहायता के अलावा स्वास्थ्यकर्मियों के लिए जरूरी उपकरण भी मुहैया कराएगा और इसके कर्मचारी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक दिन का वेतन दान करेंगे.

डीएलएफ फाउंडेशन ने राहत कोष में पांच करोड़ रुपये दिए

रीयल एस्टेट कंपनी डीएलएफ की सीएसआर इकाई डीएलएफ फाउंडेशन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये की राशि दी है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन है. कंपनी इस बंदी से प्रभावित प्रवासी श्रमिकों को राशन का सामान, तैयार भोजन, फेस मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध करा रही है.

भारतीय विमानपत्तन प्रदाधिकरण देगी 20 करोड़ रुपये की सहायता राशि

अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करके भारतीय विमानपत्तन प्रदाधिकरण ने कहा कि वो कोरोना से लड़ने के लिए 20 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगी.

कोटक महिंद्रा बैंक ने 50 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी

कोटक महिंद्रा समूह ने रविवार को कहा कि वे कोरोनावायरस से निपटने के लिए पीएमकेयर फंड में 50 करोड़ रुपए का दान दे रहे हैं.

सौ करोड़ देंगे वेदांता प्रमुख

वेदांता के प्रमुख अनिल अग्रवाल ने कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए 100 करोड़ रुपये की सहायता राशी सरकार को देंगे.

(एजेंसी इनपुट्स)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग में देशवासियों से मदद की अपील की है. इसके लिए पीएम केयर्स फंड बनाया गया है. इस फंड में देश का कोई भी स्वेच्छा से दान कर सकता है.

प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी अपील की है और साथ में अकाउंट नंबर समेत तमाम जानकारी भी शेयर की गई है. प्रधानमंत्री के अपील के बाद भारतीय उद्योग जगत सहित कई हस्तियों ने पीएम केयर्स फंड में पैसा दिया.

पीएम केयर्स फंड में पेटीएम दान करेगा 500 करोड़ रुपये

कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देते हुए भारत के प्रमुख डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा मंच-पेटीएम ने रविवार को कहा कि उसने पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये दान देने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए टाटा ट्रस्ट, टाटा संस देंगे 1,500 करोड़ रुपये

टाटा समूहने शनिवार को कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए 1,500 करोड़ रुपये की सहायता देने का संकल्प घोषित किया . टाटा समूह की कंपनियों की होल्डिंग फर्म टाटा संस ने कोविड-19 महामारी को रोकने और उससे संबंधित गतिविधियों के लिए 1000 करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की, जबकि इससे पहले टाटा ट्रस्ट ने 500 करोड़ रुपये देने का वचन दिया था.

ईपीएस पेंशनभोगियों के मंच का प्रधानमंत्री राहत कोष में एक दिन की पेंशन देने का एलान

कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) के दायरे में आने वाले पेंशनभोगियों के एक फोरम ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सरकार की मदद के लिये अपनी एक दिन की पेंशन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय किया है. ईपीएस 95 के अंतर्गत आने वाले पेंशनभोगियों की संख्या करीब 65 लाख है.

कोविड-19 से लड़ाई पर 10 करोड़ रुपये खर्च करेगी कल्याण ज्वेलर्स

कल्याण ज्वलेर्स ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में 10 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है. कल्याण ज्वेलर्स ने बयान में कहा कि कंपनी स्थानीय और सरकारी निकायों के साथ भागीदारी करेगी ताकि इस कोष का आवंटन सही तरीके से किया जा सके.

जेएसडब्ल्यू समूह कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपये देगा

जेएसडब्ल्यू समूह ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए 100 करोड़ रुपये की सहायता देगा. सज्जन जिंदल की अगुवाई वाला समूह इस वित्तीय सहायता के अलावा स्वास्थ्यकर्मियों के लिए जरूरी उपकरण भी मुहैया कराएगा और इसके कर्मचारी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक दिन का वेतन दान करेंगे.

डीएलएफ फाउंडेशन ने राहत कोष में पांच करोड़ रुपये दिए

रीयल एस्टेट कंपनी डीएलएफ की सीएसआर इकाई डीएलएफ फाउंडेशन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये की राशि दी है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन है. कंपनी इस बंदी से प्रभावित प्रवासी श्रमिकों को राशन का सामान, तैयार भोजन, फेस मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध करा रही है.

भारतीय विमानपत्तन प्रदाधिकरण देगी 20 करोड़ रुपये की सहायता राशि

अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करके भारतीय विमानपत्तन प्रदाधिकरण ने कहा कि वो कोरोना से लड़ने के लिए 20 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगी.

कोटक महिंद्रा बैंक ने 50 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी

कोटक महिंद्रा समूह ने रविवार को कहा कि वे कोरोनावायरस से निपटने के लिए पीएमकेयर फंड में 50 करोड़ रुपए का दान दे रहे हैं.

सौ करोड़ देंगे वेदांता प्रमुख

वेदांता के प्रमुख अनिल अग्रवाल ने कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए 100 करोड़ रुपये की सहायता राशी सरकार को देंगे.

(एजेंसी इनपुट्स)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.