ETV Bharat / business

जी समूह के कार्यालयों पर आयकर विभाग की 'छापेमारी'

जी समूह के प्रवक्ता ने बताया कि कर विभाग के अधिकारियों ने मीडिया समूह के कार्यालयों का दौरा किया है.

author img

By

Published : Jan 4, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 5:20 PM IST

कर चोरी के मामले में आयकर विभाग ने ली जी मीडिया के ऑफिस में तलाशी
कर चोरी के मामले में आयकर विभाग ने ली जी मीडिया के ऑफिस में तलाशी

मुंबई : आयकर विभाग के अधिकारी कथित कर चोरी के मामले को लेकर मीडिया कंपनी जी समूह के कार्यालयों की तलाशी ले रहे हैं. कर विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. जी समूह ने भी इसकी पुष्टि की है.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बयान में कहा कि कर विभाग के अधिकारियों ने हमारे कार्यालय आए और उन्होंने कुछ सवाल पूछे. हमारे अधिकारी मांगी जा रही सारी सूचनाएं उपलब्ध करा रहे हैं और पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं.

हालांकि, प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि तलाशी और पूछताछ उसके सिर्फ मुंबई कार्यालय में ही हो रही है या कहीं अन्य भी.

विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह तलाशी जी के मुंबई और दिल्ली कार्यालयों में चल रही है. अधिकारी ने अधिक जानकारी देने से इनकार किया.

जी समूह के संस्थापक सुभाष चंद्र राज्यसभा सदस्य हैं. समूह पिछले एक साल से नकदी संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहा है. समूह कर्ज चुकाने के लिये मुख्य कारोबार से अलग के व्यवसायों को बेच भी रहा है.

ये भी पढ़ें : बेनामी संपत्ति के मामले में रॉबर्ट वाड्रा से आईटी विभाग की पूछताछ

मुंबई : आयकर विभाग के अधिकारी कथित कर चोरी के मामले को लेकर मीडिया कंपनी जी समूह के कार्यालयों की तलाशी ले रहे हैं. कर विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. जी समूह ने भी इसकी पुष्टि की है.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बयान में कहा कि कर विभाग के अधिकारियों ने हमारे कार्यालय आए और उन्होंने कुछ सवाल पूछे. हमारे अधिकारी मांगी जा रही सारी सूचनाएं उपलब्ध करा रहे हैं और पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं.

हालांकि, प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि तलाशी और पूछताछ उसके सिर्फ मुंबई कार्यालय में ही हो रही है या कहीं अन्य भी.

विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह तलाशी जी के मुंबई और दिल्ली कार्यालयों में चल रही है. अधिकारी ने अधिक जानकारी देने से इनकार किया.

जी समूह के संस्थापक सुभाष चंद्र राज्यसभा सदस्य हैं. समूह पिछले एक साल से नकदी संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहा है. समूह कर्ज चुकाने के लिये मुख्य कारोबार से अलग के व्यवसायों को बेच भी रहा है.

ये भी पढ़ें : बेनामी संपत्ति के मामले में रॉबर्ट वाड्रा से आईटी विभाग की पूछताछ

Last Updated : Jan 4, 2021, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.