मुंबई : आयकर विभाग के अधिकारी कथित कर चोरी के मामले को लेकर मीडिया कंपनी जी समूह के कार्यालयों की तलाशी ले रहे हैं. कर विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. जी समूह ने भी इसकी पुष्टि की है.
कंपनी के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बयान में कहा कि कर विभाग के अधिकारियों ने हमारे कार्यालय आए और उन्होंने कुछ सवाल पूछे. हमारे अधिकारी मांगी जा रही सारी सूचनाएं उपलब्ध करा रहे हैं और पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं.
हालांकि, प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि तलाशी और पूछताछ उसके सिर्फ मुंबई कार्यालय में ही हो रही है या कहीं अन्य भी.
विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह तलाशी जी के मुंबई और दिल्ली कार्यालयों में चल रही है. अधिकारी ने अधिक जानकारी देने से इनकार किया.
जी समूह के संस्थापक सुभाष चंद्र राज्यसभा सदस्य हैं. समूह पिछले एक साल से नकदी संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहा है. समूह कर्ज चुकाने के लिये मुख्य कारोबार से अलग के व्यवसायों को बेच भी रहा है.
ये भी पढ़ें : बेनामी संपत्ति के मामले में रॉबर्ट वाड्रा से आईटी विभाग की पूछताछ