नई दिल्ली: चीन की दूरसंचार उपकरण कंपनी हुवावेई ने उम्मीद जताई है कि भारत सरकार उसके बारे में स्वतंत्र रूप से कोई फैसला करेगी. कंपनी ने कहा कि कि 5जी परीक्षण को लेकर भारत सरकार के साथ उसका संपर्क सकारात्मक रहा है.
इससे पहले दिन में दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने हुवावेई के मुद्दे पर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा. उनसे पूछा गया कि क्या हुवावेई को अगामी 5जी परीक्षण में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी, इस पर प्रसाद ने कहा कि यह जटिल मुद्दा है और इसमें सुरक्षा पहलू सहित अन्य चीजों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- धान के सीजन में किसानों को लगातार आठ घंटे बिजली देगी पंजाब सरकार
हुवावेई टेलीकम्युनिकेशंस इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे चेन ने यहां 5जी पर एक परिचर्चा के दौरान कहा, "लगभग छह से आठ महीने तक की चर्चा के बाद यह दूरसंचार विभाग के लिए फैसला करने का उचित समय है. अभी तक वे खुश हैं और उनका रुख सकारात्मक है."
उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका कई सरकारों पर दबाव बना रहा है लेकिन उनका विश्वास है कि भारत सरकार अपना स्वतंत्र फैसला करेगी.