ETV Bharat / business

एलन मस्क ने टेस्ला में अपने शेयर बेचने के लिए ट्विटर पर राय मांगी - shares in Tesla

एलन मस्क ने बिजली से चलने वाले वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला कंपनी में अपने दस प्रतिशत शेयर बेचने के लिए ट्विटर पर लोगों से राय मांगी है.

tesla
tesla
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 5:10 PM IST

न्यूयॉर्क : अमेरिका में अरबपतियों पर अधिक कर देने के बढ़ते दबाव के बीच टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने कंपनी में अपने दस प्रतिशत शेयर बेचने के लिए ट्विटर पर लोगों से राय मांगी है.

बिजली से चलने वाले वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ मास्क के पास मौजूदा शेयरों का मूल्य करीब 300 अरब डॉलर है. कुछ डेमोक्रेट्स का मानना है कि शेयरों के दाम बढ़ने पर अरबपतियों को उनके पास मौजूदा शेयरों के लिए कर देना चाहिए.

इस संबंध में मस्क ने शनिवार को ट्वीटर पर एक 'पोल' में पूछा, कागज पर हुए लाभ को कर बचाव का माध्यम कहा जा रहा है. इसलिए मैं टेस्ला में अपने दस प्रतिशत शेयर बेचने की योजना बना रहा हूं. क्या आप इसका समर्थन करते है.

मस्क के इस पोल (राय लेने के लिए मतदान) पर खबर बनाये जाने तक 27,16,501 लोगों ने अपना मत दिया. इसमें से 56.6 प्रतिशत लोगों ने शेयर बेचने का समर्थन किया.

पढ़ें :- टेस्ला चीन में लगभग तीन लाख इलेक्ट्रिक वाहनों को वापस बुला रही : रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि वह इसके नतीजों का पालन करेंगे. चाहे नतीजे कैसे भी हों.

उल्लेखनीय है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मस्क की अधिकतर संपत्ति टेस्ला कंपनी में शेयरों के रूप में हैं.

(पीटीआई-भाषा)

न्यूयॉर्क : अमेरिका में अरबपतियों पर अधिक कर देने के बढ़ते दबाव के बीच टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने कंपनी में अपने दस प्रतिशत शेयर बेचने के लिए ट्विटर पर लोगों से राय मांगी है.

बिजली से चलने वाले वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ मास्क के पास मौजूदा शेयरों का मूल्य करीब 300 अरब डॉलर है. कुछ डेमोक्रेट्स का मानना है कि शेयरों के दाम बढ़ने पर अरबपतियों को उनके पास मौजूदा शेयरों के लिए कर देना चाहिए.

इस संबंध में मस्क ने शनिवार को ट्वीटर पर एक 'पोल' में पूछा, कागज पर हुए लाभ को कर बचाव का माध्यम कहा जा रहा है. इसलिए मैं टेस्ला में अपने दस प्रतिशत शेयर बेचने की योजना बना रहा हूं. क्या आप इसका समर्थन करते है.

मस्क के इस पोल (राय लेने के लिए मतदान) पर खबर बनाये जाने तक 27,16,501 लोगों ने अपना मत दिया. इसमें से 56.6 प्रतिशत लोगों ने शेयर बेचने का समर्थन किया.

पढ़ें :- टेस्ला चीन में लगभग तीन लाख इलेक्ट्रिक वाहनों को वापस बुला रही : रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि वह इसके नतीजों का पालन करेंगे. चाहे नतीजे कैसे भी हों.

उल्लेखनीय है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मस्क की अधिकतर संपत्ति टेस्ला कंपनी में शेयरों के रूप में हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.