नई दिल्ली: अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी ई-बे ने पेटीएम मॉल में निवेश किया है. उसने पेटीएम मॉल में 5.5 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है. हालांकि, सौदे के मूल्य के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.
ई-बे भारतीय ई-कॉमर्स मंच पेटीएम मॉल में निवेश करने वाली तीसरी कंपनी है. इससे पहले स्नैपडील और फ्लिपकार्ट इसमें निवेश कर चुकी हैं. ई-बे के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविन वेनिग ने कहा कि कंपनी ने पेटीएम मॉल के साथ वाणिज्यिक समझौता किया है.
इसका उद्देश्य भारत के सबसे बड़े मार्केटप्लेस में से एक पर अपने वैश्विक उत्पादों की सूची को पेश करना है.
ये भी पढ़ें: भारत में 15, 490 रुपये की कीमत के साथ ओप्पो ए9 लॉन्च, जानें खूबियां
उन्होंने कहा , "ई-बे पेटीएम मॉल पर एक स्टोर खोलेगी. जिससे पेटीएम और पेटीएम मॉल के ग्राहक हमारे वैश्विक उत्पादों की सूची तक पहुंच सकेंगे. इस साझेदारी के तहत, ईबे लगभग 5.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए पेटीएम मॉल में निवेश कर रही है"