नई दिल्ली: डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एक साइबर हमले के बाद सभी डेटा केंद्रों की सेवाओं को बंद कर दिया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने साइबर हमले की पहचान किये जाने के बाद बचाव के कदम उठाने के लिये ऐसा किया है.
ये भी पढ़ें- काश अर्थव्यवस्था एक सर्कस का शेर होता जो रिंगमास्टर की छड़ी का जवाब देता!
कंपनी के सीआईओ मुकेश राठी ने कहा, "हम 24 घंटे के भीतर सभी सेवाओं के शुरू हो जाने का अनुमान कर रहे हैं. हमें इस घटना के कारण हमारे परिचालन पर कोई उल्लेखनीय असर होने की आशंका नहीं है."
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने जानकारी दी है कि साइबर अटैक के मद्देनजर उसने सभी डेटा सेंटर को आइसोलेट कर दिया है.
(पीटीआई-भाषा)