ETV Bharat / business

डीजीसीए ने जेट के सात विमानों का पंजीकरण रद्द किया - जेट एयरवेज

डीजीसीए ने अपनी वेबसाइट पर डाली सूचना में कहा है कि जिन सात बोइंग विमानों का पंजीकरण रद्द किया गया है.

डीजीसीए ने जेट के सात विमानों का पंजीकरण रद्द किया
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 10:31 PM IST

नई दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय ने बुधवार को जेट एयरवेज के सात बोइंग 737-800 विमानों का पंजीकरण रद्द करने की घोषणा की. इससे इन विमानों को पट्टे यानी लीज पर देने वाली कंपनियां इन्हें देश से बाहर ले जा सकेंगी और किसी अन्य एयरलाइन को पट्टे पर दे सकेंगी.

पिछले कुछ सप्ताह के दौरान पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों को भुगतान नहीं करने की वजह से जेट एयरवेज को अपने कई विमान खड़े करने पड़े हैं. एयरलाइन के बेड़े में 119 विमान हैं. नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खारोला ने चार अप्रैल को कहा था कि फिलहाल जेट एयरवेज के सिर्फ 26 विमान की उड़ान भर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वोडा आइडिया, एयरटेल, जियो ने अप्रैल में 10,000 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम बकाया चुकाया

डीजीसीए ने अपनी वेबसाइट पर डाली सूचना में कहा है कि जिन सात बोइंग विमानों का पंजीकरण रद्द किया गया है वे क्रॉली एविएशन, मार्दल एविएशन, एलनवुड एयरक्राफ्ट लीजिंग, डन्गारवन एयरक्राफ्ट लीजिंग, एल्फिन एयरक्राफ्ट लीजिंग, कार्लो एयरक्राफ्ट लीजिंग और बैलीहाउनिस एयरक्राफ्ट लीजिंग के हैं.

नई दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय ने बुधवार को जेट एयरवेज के सात बोइंग 737-800 विमानों का पंजीकरण रद्द करने की घोषणा की. इससे इन विमानों को पट्टे यानी लीज पर देने वाली कंपनियां इन्हें देश से बाहर ले जा सकेंगी और किसी अन्य एयरलाइन को पट्टे पर दे सकेंगी.

पिछले कुछ सप्ताह के दौरान पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों को भुगतान नहीं करने की वजह से जेट एयरवेज को अपने कई विमान खड़े करने पड़े हैं. एयरलाइन के बेड़े में 119 विमान हैं. नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खारोला ने चार अप्रैल को कहा था कि फिलहाल जेट एयरवेज के सिर्फ 26 विमान की उड़ान भर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वोडा आइडिया, एयरटेल, जियो ने अप्रैल में 10,000 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम बकाया चुकाया

डीजीसीए ने अपनी वेबसाइट पर डाली सूचना में कहा है कि जिन सात बोइंग विमानों का पंजीकरण रद्द किया गया है वे क्रॉली एविएशन, मार्दल एविएशन, एलनवुड एयरक्राफ्ट लीजिंग, डन्गारवन एयरक्राफ्ट लीजिंग, एल्फिन एयरक्राफ्ट लीजिंग, कार्लो एयरक्राफ्ट लीजिंग और बैलीहाउनिस एयरक्राफ्ट लीजिंग के हैं.

Intro:Body:

डीजीसीए ने जेट के सात विमानों का पंजीकरण रद्द किया

नई दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय ने बुधवार को जेट एयरवेज के सात बोइंग 737-800 विमानों का पंजीकरण रद्द करने की घोषणा की. इससे इन विमानों को पट्टे यानी लीज पर देने वाली कंपनियां इन्हें देश से बाहर ले जा सकेंगी और किसी अन्य एयरलाइन को पट्टे पर दे सकेंगी. 

पिछले कुछ सप्ताह के दौरान पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों को भुगतान नहीं करने की वजह से जेट एयरवेज को अपने कई विमान खड़े करने पड़े हैं. एयरलाइन के बेड़े में 119 विमान हैं. नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खारोला ने चार अप्रैल को कहा था कि फिलहाल जेट एयरवेज के सिर्फ 26 विमान की उड़ान भर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- 

डीजीसीए ने अपनी वेबसाइट पर डाली सूचना में कहा है कि जिन सात बोइंग विमानों का पंजीकरण रद्द किया गया है वे क्रॉली एविएशन, मार्दल एविएशन, एलनवुड एयरक्राफ्ट लीजिंग, डन्गारवन एयरक्राफ्ट लीजिंग, एल्फिन एयरक्राफ्ट लीजिंग, कार्लो एयरक्राफ्ट लीजिंग और बैलीहाउनिस एयरक्राफ्ट लीजिंग के हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.