नई दिल्ली: कंप्यूटर, लैपटॉप बनाने वाली कंपनी डेल टेक्नोलॉजीज ने इस साल खुदरा कारोबार बढ़ाने की योजना बनायी है. इसके तहत कंपनी 300 शहरों और कस्बों में अपनी पहुंच बनाएगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
डेल के उपभोक्ता और छोटे व्यापार प्रभाग (एशिया प्रशांत और जापान) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पी कृष्णकुमार ने बताया, "हम भारत में 1,000 शहरों और कस्बों में मौजूद हैं और हम इस साल 300 और शहरों और कस्बों में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाह रहे हैं. हमारे पास 680 डेल एक्सक्लूसिव स्टोर हैं. इस साल, हम एक और 100 स्टोर जोड़ने की योजना बना रहे हैं."
ये भी पढ़ें-ई-व्हीकल शो 2019 की शुरुआत, 100 से अधिक कंपनियां ले रही हिस्सा
उन्होंने कहा कि डेल अब भारत में 'टीयर टू' और 'टीयर फोर' (छोटे एवं मझोले शहर) शहरों में छात्रों तक पहुंच बना रही है. कृष्णकुमार ने कहा, "लोग पीसी (पर्सनल कंप्यूटर) को शिक्षा के लिए उपकरण के रूप में देखते थे, लेकिन अब शिक्षा और गेमिंग एक साथ मिल रहे हैं. हम 'टीयर टू' और 'टीयर फोर' शहरों में युवाओं को शिक्षित करने के लिए 100 कॉलेजों तक पहुंच कायम कर रहे हैं. इन सभी बाजारों को उन्नत मशीनों की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि लोग गेमिंग को समय बिताने का उपकरण नहीं मानते बल्कि इसे कैरियर के रूप में ले रहे हैं. आईडीसी के अनुसार, वर्ष 2018 में एचपी 31 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ बाजार में अगुवा था. इसके बाद डेल (23 प्रतिशत), लेनोवो (20.6 प्रतिशत), एसर (12 प्रतिशत) और ऐप्पल (3.9 प्रतिशत) का स्थान है. कृष्णकुमार ने दावा किया कि इंडस्ट्री के अनुमान के अनुसार डेल गेमिंग पीसी सेगमेंट में भारत में लगभग 35-38 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अगुवा है.
(भाषा)
डेल की छोटे शहरों, कस्बों में विस्तार की योजना - कंप्यूटर
आईडीसी के अनुसार, वर्ष 2018 में एचपी 31 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ बाजार में अगुवा था. इसके बाद डेल (23 प्रतिशत), लेनोवो (20.6 प्रतिशत), एसर (12 प्रतिशत) और ऐप्पल (3.9 प्रतिशत) का स्थान है.
नई दिल्ली: कंप्यूटर, लैपटॉप बनाने वाली कंपनी डेल टेक्नोलॉजीज ने इस साल खुदरा कारोबार बढ़ाने की योजना बनायी है. इसके तहत कंपनी 300 शहरों और कस्बों में अपनी पहुंच बनाएगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
डेल के उपभोक्ता और छोटे व्यापार प्रभाग (एशिया प्रशांत और जापान) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पी कृष्णकुमार ने बताया, "हम भारत में 1,000 शहरों और कस्बों में मौजूद हैं और हम इस साल 300 और शहरों और कस्बों में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाह रहे हैं. हमारे पास 680 डेल एक्सक्लूसिव स्टोर हैं. इस साल, हम एक और 100 स्टोर जोड़ने की योजना बना रहे हैं."
ये भी पढ़ें-ई-व्हीकल शो 2019 की शुरुआत, 100 से अधिक कंपनियां ले रही हिस्सा
उन्होंने कहा कि डेल अब भारत में 'टीयर टू' और 'टीयर फोर' (छोटे एवं मझोले शहर) शहरों में छात्रों तक पहुंच बना रही है. कृष्णकुमार ने कहा, "लोग पीसी (पर्सनल कंप्यूटर) को शिक्षा के लिए उपकरण के रूप में देखते थे, लेकिन अब शिक्षा और गेमिंग एक साथ मिल रहे हैं. हम 'टीयर टू' और 'टीयर फोर' शहरों में युवाओं को शिक्षित करने के लिए 100 कॉलेजों तक पहुंच कायम कर रहे हैं. इन सभी बाजारों को उन्नत मशीनों की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि लोग गेमिंग को समय बिताने का उपकरण नहीं मानते बल्कि इसे कैरियर के रूप में ले रहे हैं. आईडीसी के अनुसार, वर्ष 2018 में एचपी 31 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ बाजार में अगुवा था. इसके बाद डेल (23 प्रतिशत), लेनोवो (20.6 प्रतिशत), एसर (12 प्रतिशत) और ऐप्पल (3.9 प्रतिशत) का स्थान है. कृष्णकुमार ने दावा किया कि इंडस्ट्री के अनुमान के अनुसार डेल गेमिंग पीसी सेगमेंट में भारत में लगभग 35-38 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अगुवा है.
(भाषा)
डेल की छोटे शहरों, कस्बों में विस्तार की योजना
नई दिल्ली: कंप्यूटर, लैपटॉप बनाने वाली कंपनी डेल टेक्नोलॉजीज ने इस साल खुदरा कारोबार बढ़ाने की योजना बनायी है. इसके तहत कंपनी 300 शहरों और कस्बों में अपनी पहुंच बनाएगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
डेल के उपभोक्ता और छोटे व्यापार प्रभाग (एशिया प्रशांत और जापान) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पी कृष्णकुमार ने बताया, "हम भारत में 1,000 शहरों और कस्बों में मौजूद हैं और हम इस साल 300 और शहरों और कस्बों में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाह रहे हैं. हमारे पास 680 डेल एक्सक्लूसिव स्टोर हैं. इस साल, हम एक और 100 स्टोर जोड़ने की योजना बना रहे हैं."
ये भी पढ़ें-
उन्होंने कहा कि डेल अब भारत में 'टीयर टू' और 'टीयर फोर' (छोटे एवं मझोले शहर) शहरों में छात्रों तक पहुंच बना रही है. कृष्णकुमार ने कहा, "लोग पीसी (पर्सनल कंप्यूटर) को शिक्षा के लिए उपकरण के रूप में देखते थे, लेकिन अब शिक्षा और गेमिंग एक साथ मिल रहे हैं. हम 'टीयर टू' और 'टीयर फोर' शहरों में युवाओं को शिक्षित करने के लिए 100 कॉलेजों तक पहुंच कायम कर रहे हैं. इन सभी बाजारों को उन्नत मशीनों की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि लोग गेमिंग को समय बिताने का उपकरण नहीं मानते बल्कि इसे कैरियर के रूप में ले रहे हैं. आईडीसी के अनुसार, वर्ष 2018 में एचपी 31 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ बाजार में अगुवा था. इसके बाद डेल (23 प्रतिशत), लेनोवो (20.6 प्रतिशत), एसर (12 प्रतिशत) और ऐप्पल (3.9 प्रतिशत) का स्थान है. कृष्णकुमार ने दावा किया कि इंडस्ट्री के अनुमान के अनुसार डेल गेमिंग पीसी सेगमेंट में भारत में लगभग 35-38 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अगुवा है.
(भाषा)
Conclusion: