नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे भारत के मदद के लिए दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि अवकाश के दौरान महिंद्रा अपने रिसॉर्ट्स को अस्थायी देखभाल सुविधाओं के रूप में पेश करने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि करीब लाखों लोग इससे प्रभावित हो सकते हैं. जिससे चिकित्सा बुनियादी ढांचे पर भारी दबाव पड़ेगा. अगले कुछ हफ्तों में लॉकडाउन से इसे कम करने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें- नोटों से भी फैल सकता है कोरोना वायरस, प्रधानमंत्री ने डिजिटल पेमेंट का किया आग्रह
उन्होंने आगे लिखा कि, "महिंद्रा अवकाश के दौरान अपने रिसॉर्ट्स को अस्थायी देखभाल सुविधाओं के रूप में पेश करने के लिए तैयार हैं. महिंद्रा समूह वेंटिलेटर बनाने का काम शुरु करेंगी. हमारे प्रोजेक्ट्स टीम अस्थायी देखभाल सुविधाओं के निर्माण में सरकार और सेना की सहायता के लिए तैयार है."
उन्होंने कहा कि महिंद्रा फाउंडेशन छोटे व्यवसायों और स्वरोजगार जो सबसे ज्यादा इससे प्रभावित हुए हैं. उनके लिए एक राहत कोष बनाएगा. हम सहयोगियों को फंड में स्वेच्छा से योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
महिंद्रा ने कहा, "मैं इसमें अपने वेतन का 100 प्रतिशत योगदान दूंगा और अगले कुछ महीनों में इसे और बढ़ा दूंगा. मैं अपने सभी विभिन्न व्यवसायों से आग्रह करता हूं कि वे उन लोगों के लिए भी अलग योगदान दें."