मुंबई: एक विशेष अदालत ने सोमवार को डीएचएफएल के प्रवर्तक कपिल वाधवान और आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स के प्रवर्तक धीरज वाधवान को येस बैंक घोटाले के सिलसिले में 29 अप्रैल तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया. दोनों को रविवार को महाबलेश्वर स्थित पृथकवास केंद्र से गिरफ्तार किया गया था.
उन्हें इस मामले में करीब 50 दिन पहले नामजद किया गया था. येस बैंक के सीईओ राणा कपूर भी इस मामले में अभियुक्त बनाए गए हैं.
अधिकारियों ने कहा कि वाधवान को यहां एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें बुधवार 29 अप्रैल तक के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया.
ये भी पढ़ें: वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसक्स 416 अंक चढ़ा
सीबीआई के अनुसार 62 वर्षीय कपूर ने कपिल वधावन के साथ मिलकर येस बैंक के माध्यम से डीएचएफएल को वित्तीय सहायता देने के लिए एक आपराधिक षड्यंत्र रचा, जिसके बदले कपूर और उनके परिवार को अनुचित लाभ मिला.
(पीटीआई-भाषा)