नई दिल्ली: रेस्तरां चलाने वाली अमेरिकी कंपनी बर्गर किंग की भारतीय इकाई ने अभिदान के लिये आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के खुलने से पहले मंगलवार को एंकर निवेशकों यानी बड़े निवेशकों से 364.5 करोड़ रुपये जुटाये. कंपनी का आईपीओ बुधवार को सार्वजनिक अभिदान के लिये खुलेगा.
बीएसई परिपत्र के अनुसार, "कंपनी के निदेशक मंडल की आईपीओ समति ने....बीएआरएमएल (बुक रनिंग लीड मैनेजर्स) के साथ मिलकर कुल 6,07,50,000 इक्विटी शेयर बड़े निवेशकों को आबंटित करने का निर्णय किया. ये शेयर 60 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर आबंटित किये गये हैं."
इस भाव पर एंकर निवेशकों से कुल 364.5 करोड़ रुपये जुटाये गये हैं. कंपनी का आईपीओ बुधवार को खुलेगा और शुक्रवार (चार दिसंबर) को बंद होगा.
(पीटीआई-भाषा)
ये भी पढ़ें: आइकिया देश का सबसे बड़ा आउटलेट नोएडा में खोलेगी