कोलकाता: नेपाल की अग्रणी विमानन कम्पनियों में से एक बुद्धा एअर ने सोमवार को काठमांडू से कोलकाता के लिए सीधी उड़ान शुरू की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एअरपोर्ट द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "काठमांडू से कोलकाता तक बुद्धा एअर की पहली उड़ान में 56 यात्री सवार थे. ये सभी उड़ान संख्या यू4 163 में सवार होकर कोलकाता पहुंचे."
ये भी पढ़ें- बीएसएनएल कर्मचारियों को समय पर मिलेगा मई का वेतन: चेयरमैन
कोलकाता से इसी विमान ने काठमांडू के लिए उड़ान भरी, जिसमें 64 यात्री सवार थे.
बयान के मुताबिक, "बुद्धा एअर काठमांडू से कोलकाता के बीच तीन एटीआर-72 फ्लाइट्स ऑपरेट करेगा."
बुद्धा एयर ने कोलकाता से काठमांडू की उड़ान शुरू की - Kathmandu
नेपाल की विमानन कंपनी बुद्धा एअर ने सोमवार को काठमांडू से कोलकाता के लिए सीधी उड़ान शुरू की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
कोलकाता: नेपाल की अग्रणी विमानन कम्पनियों में से एक बुद्धा एअर ने सोमवार को काठमांडू से कोलकाता के लिए सीधी उड़ान शुरू की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एअरपोर्ट द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "काठमांडू से कोलकाता तक बुद्धा एअर की पहली उड़ान में 56 यात्री सवार थे. ये सभी उड़ान संख्या यू4 163 में सवार होकर कोलकाता पहुंचे."
ये भी पढ़ें- बीएसएनएल कर्मचारियों को समय पर मिलेगा मई का वेतन: चेयरमैन
कोलकाता से इसी विमान ने काठमांडू के लिए उड़ान भरी, जिसमें 64 यात्री सवार थे.
बयान के मुताबिक, "बुद्धा एअर काठमांडू से कोलकाता के बीच तीन एटीआर-72 फ्लाइट्स ऑपरेट करेगा."
बुद्धा एयर ने कोलकाता से काठमांडू की उड़ान शुरू की
कोलकाता: नेपाल की अग्रणी विमानन कम्पनियों में से एक बुद्धा एअर ने सोमवार को काठमांडू से कोलकाता के लिए सीधी उड़ान शुरू की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एअरपोर्ट द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "काठमांडू से कोलकाता तक बुद्धा एअर की पहली उड़ान में 56 यात्री सवार थे. ये सभी उड़ान संख्या यू4 163 में सवार होकर कोलकाता पहुंचे."
ये भी पढ़ें-
कोलकाता से इसी विमान ने काठमांडू के लिए उड़ान भरी, जिसमें 64 यात्री सवार थे.
बयान के मुताबिक, "बुद्धा एअर काठमांडू से कोलकाता के बीच तीन एटीआर-72 फ्लाइट्स ऑपरेट करेगा."
Conclusion: