नई दिल्ली: जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को भारत में मिनी जॉन कूपर वर्क्स हैच का सीमित संस्करण पेश किया, जिसकी शोरूम कीमत 46.9 लाख रुपये है.
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने एक बयान में कहा कि सीमित संस्करण का मॉडल मिनी जॉन कूपर वर्क्स जीपी से प्रेरित है और इसे पूरी तरह निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में पेश किया गया है.
कंपनी ने बताया कि बुकिंग के लिए इसकी सिर्फ 15 इकाइयां उपलब्ध हैं और इसे 'शॉप मिनी डॉट इन' नाम की वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है.
इस पेशकश पर टिप्पणी करते हुए बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पाहा ने कहा, "विरासत, विशिष्टता और प्रदर्शन के एक अद्वितीय संयोजन के साथ मिनी जॉन कूपर वर्क्स अपने आप में बेजोड़ है."
ये भी पढ़ें: मानव पर अल्ट्रा वायलेट किरणों और कीटाणुनाशक सुरंगों के इस्तेमाल पर केंद्र लगाए प्रतिबंध : सुप्रीम कोर्ट
यह गाड़ी दो लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है और 6.1 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटा तक रफ्तार दे सकती है.
(पीटीआई-भाषा)